Environmental Protection : पौधरोपण अभियान में एक पेड़ मां और एक पेड़ गुरु के नाम पर लगाने का संकल्प
1 min read

REPORT BY GAURAV AWASTHI
RAEBARELI NEWS।
पर्यावरण संरक्षण के लिए जनपद में बृहद पौधरोपण अभियान में सहभागिता करते हुए दीप फाउंडेशन के द्वारा एक पेड़ मां और गुरू के नाम के संकल्प के साथ बृहद पौधरोपण की शुरूआत की। फाउंडेशन की अध्यक्ष दीपमाला तिवारी एवं डॉ चंपा श्रीवास्तव द्वारा राना नगर स्थित श्रीरघुनाथ मंदिर में पौधरोपण किया गया।
संस्था की अध्यक्ष दीपमाला तिवारी ने कहा कि पेड़ लगाना एक पर्यावरणीय क्रिया नहीं है बल्कि हमारी आने वाली पीढ़ियों के जीवन की सुरक्षा है। हर व्यक्ति को कम से कम दो पौधे जरूर लगाने चाहिए। एक अपनी मां और दूसरा अपने गुरु के नाम पर।
उन्होंने कहा पौधों की देखभाल ठीक उसी तरह करनी चाहिए जैसे कि एक मां अपने बच्चों की करती है। जब बच्चा बड़ा होता है तो मां की सेवा करता है। बस यही रिश्ता हमारा पौधों के साथ होना चाहिए।
समाजसेवी डॉ चंपा श्रीवास्तव ने कहा कि जिस प्रकार हम अपने परिवार की सुरक्षा और रक्षा करते हैं। ठीक उसी प्रकार एक पेड़ लगाकर उनका संरक्षण कर हम धरती मां की सेवा करते हैं।
इस अवसर पर विधु सिंह, रागनी सिंह, रितु सिंह, सुमित पांडे, अजय त्रिवेदी, आरसी त्रिवेदी, राघव धाम मंदिर के आचार्य माधव द्विवेदी सहित संस्था के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।