Felicitation Ceremony : सहारा जीवन के संपादक को आसनसोल में किया जाएगा सम्मानित
1 min read

REPORT BY NEWS DESK LUCKNOW।
अमेठी जिले के निवासी सहारा जीवन के संपादक संतोष कुमार श्रीवास्तव को पश्चिम बंगाल के आसनसोल में 13 जुलाई को विद्या रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
इंटरनेशनल एक्यूटेबल ह्यूमन राइट सोशल कॉन्सिल के चेयरमैन संजय सिन्हा ने बताया कि विद्या रत्न सीजन Xl मेगा एजुकेशन आइकन अवार्ड 2025 व ह्यूमन राइट वर्कशॉप का आयोजन आसनसोल के रविन्द्र भवन बी एन आर मोर के भव्य प्रांगण में 13 जुलाई को शाम 4 बजे किया गया है।
जिसमें अमेठी एवं लखनऊ के संपादक संतोष श्रीवास्तव को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जो भारत सरकार की रजिस्टर्ड संस्था इंटरनेशनल एक्यूटेबल ह्यूमन राइट सोशल काउंसिल पूरे देश में अलग अलग प्रदेशों में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करती है।
इनकी रहेगी मौजूदगी
कार्यक्रम में राम कृष्ण मिशन आसनसोल के सचिव सोमात्मा नंदा जी, संसद शत्रुघ्न सिन्हा, श्रम एवं कानून मंत्री पश्चिम बंगाल, जिलाधिकारी पश्चिम वर्धमान, मेयर नगर निगम आसनसोल, पुलिस उपयुक्त ट्रैफिक, पश्चिम वर्धमान जिला परिषद के सभापति, उपाध्यक्ष नगर निगम, एसडीएम आसनसोल के साथ कई अन्य राजनीतिक व प्रशासनिक व्यक्ति अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
इसके अलावा कई बड़े मीडिया पार्टनर्स भी शामिल होंगे। ये पूरा कार्यक्रम मैथन एलॉयज लिमिटेड द्वारा प्रायोजित किया गया है।