INAUGURATION OF COWSHED : गाय की सेवा करना पुण्य कार्य माना जाता है- राकेश प्रताप सिंह
1 min read

REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
जिले के गौरीगंज विकासखंड के सराय भागमानी ग्राम सभा के महिमापुर गांव में करीब 12 लाख रुपए की लागत से निर्मित अस्थाई गौशाला का विधायक राकेश प्रताप सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया ।
इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि भारत में गायों को एक पवित्र स्थान प्राप्त है और उन्हें अक्सर “कामधेनु” कहा जाता है,गौशाला का महत्व इस वजह से और भी है क्योकि गाय को हिन्दू धर्म में माता माना जाता है और इनकी सेवा करना पुण्य माना गया है।
विधायक ने कहा कि गाय माता के पालन के लिए प्रयुक्त घर गौशाला कहलाता है। हिन्दू धर्म में गाय को माता मानी गयी है और उनकी हर तरह से सेवा एवं रक्षा करना पुण्य कर्म माना जाता है। राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि गाय माता की रक्षा के लिए अकेले सरकार कुछ नहीं कर सकती है इसके लिए जन जागरण की जरूरत है I
अक्सर देखा जाता है कि लोग दूध निकालने के बाद गाय माता को भगा देते हैं इस सोच को बदलनी होगी जिस तरह उनका पालन पोषण आपने दूध के समय किया है यदि उसी तरीके से हमेशा करें तो इससे किसानों की समस्याएं भी दूर हो जाएगी और सरकार की कोई इसके लिए गौशालाओं की व्यवस्था भी नहीं करनी पड़ेगी I
हम सब को यह समझना चाहिए कि हम सब सनातन को मानने वाले लोग हैं जिसमें गाय की पूजा के बिना किसी भी तरह की पूजा असफल मानी गई है इसलिए मेरा सभी से आग्रह कि वह गौ माता की रक्षा के लिए आगे आए उन्हें भगाने के बजाय एक अच्छी भावना के साथ उनका पालन करें।
विधायक ने कहा कि आज गौशाला का उद्घाटन मेरा द्वारा किया गया है वह यहां के ग्राम प्रधान ललित सिंह से यह उम्मीद करते हैं कि यहां पर गायों की और गोवंशों की देखभाल अच्छी तरीके से होगी।ग्राम प्रधान ललित सिंह आए हुए आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया I
उद्घाटन समारोह में जिला विकास अधिकारी ,जिला विकास अधिकारी वीरभान सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, एडीओ आईएसबी सुभाष राय विन्दू मिश्रा प्रधान संघ अध्यक्ष अश्विनी पांडेय जिला विकास अधिकारी, जंग बहादुर सिंह, पवन सरोज, महेश मिश्रा सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे I