BLOOD DONATION : बॉब ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
1 min read

REPORT BY AMIT CHAWLA
PRYAGRAJ NEWS I
बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज में एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बैंक के प्रबंधकों से लेकर डी-ग्रुप स्टाफ तक ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस शिविर में कर्मचारियों ने न सिर्फ रक्तदान किया, बल्कि स्वैच्छिक रक्तदान के महत्व पर भी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की।
इस आयोजन की जिम्मेदारी संयुक्त रूप से अभिषेक ह्यूमैनिटी नेटवर्क** के विवेक त्रिपाठी और युफोरियल यूथ सोसाइटी के देवेश जायसवाल ने संभाली। शिविर इंटीग्रेटेड फेडरेशन ऑफ सोशल एक्टिविस्ट्स एंड डॉक्टर्स के रक्त क्रांति कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया I
जिसका उद्देश्य समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और अधिक से अधिक लोगों को इस पुण्य कार्य के लिए प्रेरित करना है।
शिविर के दौरान, बड़ी संख्या में बैंक कर्मचारियों ने रक्तदान किया और इसके साथ ही रक्तदान के प्रति लोगों में फैली गलतफहमियों को दूर करने के लिए विशेषज्ञों द्वारा सत्र भी आयोजित किए गए। इस सफल आयोजन से समाज में रक्तदान को लेकर सकारात्मक संदेश फैलाने की कोशिश की गई।