Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

TIGER TERROR : किसान संगठन का अल्टीमेटम, 14 तक नहीं पकड़ा गया बाघ तो होगी 18 सितंबर को महापंचायत

1 min read
Spread the love

REPORT BY MONU JAYASWAL

LAKHIMKHERI I 

क्षेत्र में बढ़ते बाघों के आतंक से निजात दिलाने हेतु राष्ट्रीय किसान शक्ति संगठन ने डीएम को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी गोला को सौंंपकर खेतों में घूम रहे बाघों को तत्काल पकड़वाकर जंगल भेजे जाने की मांग की है I 14 सितंबर को अजान में किसान पंचायत और 18 सितंबर को महेशपुर वन विभाग कार्यालय के सामने शांतिपूर्ण किसान महा पंचायत कर अनिश्चितकालीन सत्याग्रह करने की घोषणा की है। ज्ञापन की प्रतिलिपि राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी भेजी गई है।

ज्ञापन में लिखा गया है कि वन्य जीवों का घर जंगल है जंगलों का आये दिन कटान हो रहा है इस कारण वह जंगल से बाहर खेतों में छिप रहे हैं और खेतो में किसान के जाने पर बाघ, भेड़िए ,सूअर, सियार हमला कर घायल करने या निवाला बना रहे हैं उन्हें खेतों से पड़कर जंगल पहुंचाया जाए। मानव वन्य जीव संघर्ष को प्राकृतिक आपदा श्रेणी में डालकर मुआवजा कम कर दिया गया है जो किसानों के साथ अन्याय है महाराष्ट्र में वन्य पशुओं द्वारा मारे गए किसानों को 15 लाख रुपए मुआवजा दिया जाता है जबकि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में यह राशि पांच लाख और चार लाख रूपए है। मुआवजा समान राशि 15 लाख रुपए दिलाई जाए।

खेतों में बाघों की चहल कदमी के कारण किसानों के खेतों में धान गन्ना की फसले बिना पानी के सूख रही है गन्ने की बढ़वार भी खत्म हो गई है पालतू पशुओं के लिए चारा नहीं बन पा रहा है। किसानों की आर्थिक क्षति हो रही है किंतु वन विभाग के अधिकारी बाघों को न पकड़ कर सिर्फ खाना पूरी कर रहे हैं।

डिप्टी रेजर रामनरेश वर्मा ने बताया कि बाघ को पकडने के लिए आज डाक्टर नीतेश कटियार कानपुर जू हू चिड़िया घर से बुलाया गया है और कुछ ट्रेकर बुलाये गये हैं। बाघ को पकडने का निरन्तर प्रयास कर रहे हैं जल्द ही बाघ पकडा जायेगा।

बाघों के आतंक से ग्रसित होने वाले गांव       

बाघों के आतंक से अजान, इमलिया,  घरथनियां, मूडा जवाहर, मडिया, जवाहर, बागमरा मूडा अस्सी देवकली नौगवां, बिजोरिया, रसूलपुर ,कपरहा, बांसगांव ,शेरपुर, जमालपुर ,बिलहरी, हयातपुर ,कैमहरी,काजरकोरी ,जड़ौरा,अल्लीपुर,छिछोना,परसेडिया,कुइयांडीह, शहाबुद्दीनपुर,बघेल ,गंगापुर, लीलापुर, तेजापुर ,पन्नापुर ,झाऊपुर, खरगापुर, देवीपुर, जनकपुर ,गणेशपुर, अशर्फी गंज, उदयपुर ,नयागांव ,तूलमेलगंज, बिहारीपुर ,कन्हैयागंज,महेशपुर, मोतीपुर,तिलोकपुर ,सिंघहा ,लक्ष्मीपुर, भीमापुर, झारा, परेली रोशन नगर घमहाघाट, सुंदरपुर , आदि सैकड़ो गांव प्रभावित बताए गए हैैं।

वन विभाग के अधिकारी रोज बाघ पकड़ने का करते हैं दावा    

वन विभाग के अधिकारी रोज बाघ पकड़ने का दावा करते नहीं थक रहे हैं किंतु बाघ पकड़ने का पिंजरा कई दिन से बघमरा गांव में ट्राली पर खड़ा गांव वालों को मुंह चिढ़ा रहा है। गांव वालों का कहना है कि लगता है कि वन विभाग वालों ने बाघ के नाम के रखे गांव बघमरा गांव के लोगों को ही बाघ समझ लिया है जो यहां पिंजड़ा रख दिया है।

ज्ञापन देते समय पटेल श्रीकृष्ण वर्मा , संतोष सिंह भदौरिया मंडल मंत्री , राजीव वर्मा युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष , मनीराम कश्यप , मनोज कुमार राज आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »