ROAD ACCIDENT : अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, पिता-पुत्र की मौत
1 min read

REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
एक बाइक सवार पिता पुत्र को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस और परिजनों ने दोनों घायलों को अमेठी सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने पिता को मृत घोषित कर दिया, जबकि बेटे को जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हादसा करने वाली गाड़ी की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार अमेठी कोतवाली क्षेत्र के मुंशीगंज रोड स्थित फ्लाईओवर के पास देर रात करीब 12 बजे मुंशीगंज कस्बा के रहने वाले सब्जी व्यवसायी अम्बिका कनौजिया अपने बेटे लोकेश कनौजिया के साथ अमेठी कोतवाली क्षेत्र के महमदपुर गांव में आयोजित शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर जा रहे थे। अभी दोनों पिता पुत्र फ्लाईओवर के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों बीच सड़क गिर गए।
घटना के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी पहुंचाया। जहां पिता को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि जिला अस्पताल पहुंचने पर बेटे की भी मौत हो गई। मृतक अम्बिका कनौजिया कस्बे में ही सब्जी की दुकान लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था जबकि बेटा लोकेश कनौजिया कस्बे में ही स्थित एक कॉस्मेटिक की दुकान पर नौकरी करता था।