मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मीडिया एकादश एवं प्रशासन एकादश के मध्य खेला गया क्रिकेट मैच
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य आज डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेडियम अमेठी में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत अमेठी मीडिया एकादश एवं अमेठी प्रशासन एकादश के मध्य क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें मीडिया एकादश की टीम ने 36 रनों से मैच जीता, पहले बल्लेबाजी करते हुए मीडिया एकादश की टीम ने 20 ओवरों में 172 रन बनाए जिसके सापेक्ष प्रशासन एकादश की टीम 20 ओवर में 136 रन ही बना पाई।
क्रिकेट मैच में मीडिया एकादश की टीम में पवन यादव, चिंतामणि मिश्र, डॉ नृपेन्द्र त्रिपाठी, अजुग पांडे, दिलीप यादव, विजय मिश्रा, अभिषेक त्रिपाठी, देवेंद्र सिंह, इमरान, राहुल, लोकेश त्रिपाठी, जितेन्द्र कौशल तथा प्रशासन एकादश की टीम में पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) दिनेश मिश्रा, उपजिलाधिकारी गौरीगंज दिग्विजय सिंह, उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना अभिनव कनौजिया, उपजिलाधिकारी तिलोई आशीष सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मो0 असलम, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश शर्मा, सहायक अभियंता लघु सिंचाई अभिषेक पटेल, तहसीलदार गौरीगंज अभय राज, तहसीलदार मुसाफिरखाना राहुल सिंह, तहसीलदार तिलोई अभिषेक यादव शामिल रहे। मैच में दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
जिलाधिकारी ने दिया पुरस्कार
मैच के उपरांत विनर तथा रनर दोनों टीमों को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निशा अनंत, पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल द्वारा ट्रॉफी दी गई। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि क्रिकेट मैच में दोनों टीमों का शानदार प्रदर्शन रहा, सभी खिलाड़ियों ने बहुत उत्साह के साथ मैच खेला। उन्होंने दोनों टीमों को बधाई दी तथा कहा कि इस क्रिकेट मैच का उद्देश्य लोकसभा सामान्य निर्वाचन के अंतर्गत आगामी 20 मई को जन सामान्य अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
उन्होंने कहा कि खेल में टीम की जीत से बड़ी जीत खेल भावना की है यह भावना एक दूसरे को जोड़ती है तथा यह संदेश देती है कि आओ हम सब साथ खेले, साथ चलें, 20 मई को साथ मतदान करें, जब हम सब मतदान करेंगे तभी लोकतंत्र मजबूत होगा और देश जीतेगा। इसके साथ ही उन्होंने क्रिकेट टीम को स्पॉन्सर करने के लिए एसबीआई बैंक तथा मीडिया व प्रशासन की टीमों को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर उक्त के अतिरिक्त अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी काशीनाथ, डिप्टी कलेक्टर अमित सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
मीडिया कर्मियों को पोस्टल बैलेट की सुविधा होगी उपलब्ध
मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 लखनऊ के द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में अनिवार्य सेवाओं से जुड़े मतदाताओं हेतु पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये है। उक्त के सम्बन्ध में मीडिया बन्धुओं को अवगत कराना है कि मतदान के दिन कवरेज में व्यस्तता/असमर्थ होने की स्थिति में जो मीडिया कर्मी मतदान नही कर सकते उन मीडिया कर्मियों को पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।
अतः मीडिया बन्धुओं से अनुरोध है कि उक्त सुविधा हेतु जिला सूचना कार्यालय में प्रार्थना पत्र (प्रिन्ट/इलेक्ट्रानिक मीडिया का नाम, पता व मोबाइल नम्बर), नियुक्ति पत्र, आधार कार्ड/निर्वाचन कार्ड संलग्न करते हुये 23 अप्रैल को सांय 05 बजे तक उपलब्ध करा दें जिससे पोस्टल बैलेट प्रभारी को समय से सूचना उपलब्ध करायी जा सके। उक्त जानकारी शिव दर्शन यादव अपर जिला सूचना अधिकारी अमेठी ने दी I