“सबका साथ सबका विकास” विषय को लेकर लगाई गई तीन दिवसीय प्रदर्शनी
1 min read

REPORT BY PRADEEP PANDEY
GAJIPUR NEWS I
प्रदेश सरकार की उपलब्धियां एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा “सबका साथ सबका विकास” विषय तीन दिवसीय विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
यह प्रदर्शनी 01 नवंबर से 30 नवंबर तक क्षेत्रीय ग्राम में विकास संस्थान परिषद में लगाई गई है ।जिसका शुभारंभ भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील सिंह ने किया एवं प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आमूल परिवर्तन हुआ है। उन सारे परिवर्तन को प्रदर्शनी के माध्यम से एक योजनाओं को प्रदर्शित किया गया है। निश्चित रूप से जनपद के लोगों के लिए जनकल्याणकारी होगी।
उन्होंने जनपद के नागरिकों से अपील किया कि प्रदर्शनी को देखें। जिससे की योजनाओं के बारे में जानकारी हो और लोगों को अधिक लाभ मिले।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं का सूचना विभाग द्वारा प्रदर्शन लगाई गई है। इसके अंतर्गत राज्य सरकार की उपलब्धियां एवं कल्याण कारी योजना ,मुक्त वैक्सीनेशन ,मिशन रोजगार के तहत युवाओं को नौकरी, एक्सप्रेस वे, एयरपोर्ट, मिशन रोजगार, मिशन शक्ति, ओडीओपी आदि के चित्रों का अवलोकन किया।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, डीसी एनआरएलएम, जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार एवं प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लोग उपस्थित रहे।