सरदार वल्लभभाई पटेल अखण्ड भारत के प्रणेता थे – डॉ. फूलकली
1 min read

LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
आज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अमेठी में प्रधानाचार्या/ जिला कमिश्नर गाइड डॉ. फूलकली गुप्ता के नेतृत्व में भारत स्काउट एवं गाइड उ.प्र. की छात्राओं एवं विद्यालय की समस्त छात्राओं एवं शिक्षिकाओं ने मिलकर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती को राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रूप में मनाया I
जिसके अन्तर्गत प्रभात फेरी का आयोजन किया गया, सरदार पटेल जीवन चरित की वृहद जानकारी दी गई I छात्राओं के मध्य भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I
तत्पश्चात गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें डॉ फूलकली गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि किसी भी राष्ट्र का अस्तित्व एकीकरण के बिना सम्भव नहीं हो सकता,भारत को अखण्डता के सूत्र में बांँधकर सरदार पटेल जी ने अमिट इतिहास लिख दिया है I
कार्यक्रम को सफल बनाने में डा ऋचा देवी, डॉ यशस्विनी भट्ट, डॉ रूबी सिंह, कुमुद सिंह, रुचिका सिंह, ममता कुमारी, रामनाथ मिश्र, विजय कुमार शुक्ल, श्रीनाथ शुक्ल, प्रीती तिवारी, प्रियांशु, राजेन्द्र, रामबहादुर,पवन इत्यादि ने भरपूर योगदान दिया।