एडवायजरी _______ आइए जाने सांप के काटने पर कैसे करें बचाव !
1 min read

अमेठी I बरसात के समय सांपों के बिल में पानी भर जाने की वजह से सांप यहां -वहां अपना आवास आवासीय क्षेत्रों में विशेषकर ग्रामीण इलाकों के घरों में लोगो के खलिहानों में बना लेते हैं, जहां पर निवास करने वाले लोगों को सांप के काटने का भय हमेशा बना रहता हैI
क्या बरतें सावधानी ___
ऐसी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए किसी भी कूड़ा करकट वाली जगह, खलिहान में, पशु शालाओं में एवं अनाज के ढेर में जाने से पहले सावधानी बरतने की आवश्यकता है, साथ ही रात में निकलते समय टॉर्च एवं लाठी को लेकर निकलना चाहिए जिससे किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके।
यदि किसी हालत में सांप काट ले तो झाड़-फूंक की बजाए सरकारी अस्पताल मे तुरंत भेजें जहां पर एंटी स्नेक वेनम की उपलब्धता है, जिसमें समय अंतर्गत जान बचने की संभावना रहती है यदि झाड़-फूंक में अनावश्यक समय व्यतीत करने के पश्चात चिकित्सालय ले जाने पर विशेष लाभ नहीं होगा।