सर्पदंश से युवती की हुई मौत
1 min read

अमेठी I
रात्रि में सोते समय युवती को सांप ने काट लिया, जिसकी इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। गौरतलब हो कि कोतवाली मुंशीगंज के रमाकांत तिवारी पुत्र स्व. रामेश्वर वासी पूरे लीला पाण्डेय, मजरे लोहंगपुर की नातिन खुशी मिश्रा उम्र 18 वर्ष पुत्री बंशराज वासी ग्राम भीखीपुर कोतवाली मुसाफिरखाना अपने नाना के रहकर पढ़ाई करती थी I
देर रात खाना खाने के बाद सभी परिजन कमरे में लेट गये I खुशी को कान के पास किसी जहरीले जन्तु के काटने की जानकारी होते ही नाना नानी को बात बताई, जिसकी जानकारी होते ही परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल सुल्तानपुर ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना पर राजस्व कर्मी मनीष सरोज, वीरेन्द्र सरोज मौके पर पहुंचकर पीड़ित के परिजनों से मिलकर हर सम्भव सरकारी मदद का आश्वासन दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हैं।