महिला सशक्तिकरण- मिशन शक्ति के तहत लगाकर महिलाओं को किया गया जागरूक
1 min read 
                
अमेठी I
पुलिस अधीक्षक अमेठी के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी के पर्यवेक्षण में महिला एवं बाल सुरक्षा हेतु चलाये जा रहे 15 दिवसीय अभियान, महिला सशक्तिकरण- मिशन शक्ति के अन्तर्गत नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन हेतु महिलाओं एवं बालिकाओं में सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से जनपद के विभिन्न थानो द्वारा थानो पर नियुक्त महिला बीट आरक्षी द्वारा अपने-अपने बीट में जाकर चौपाल लगाई I
ग्रामीण महिलाओं/बालिकाओं को 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 1076–मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा, साइबर अपराध, महिला सशक्तिकरण से संबंधित शासन की विभिन्न योजनाओं तथा थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क के बारे में विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया गया ।

महिलाओं/बालिकाओं को महिला संबन्धी होने वाले अपराधों के बारे में भी विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया गया तथा यह भी बताया गया कि जनपद के विभिन्न थानो पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क पर अपनी किसी भी प्रकार की शिकायत गोपनीय तरीके से दर्ज करा सकती हैं ।

 
                         
                                 
                                 
                                 
                            