युवक ने गले में फंदा डालकर की खुदकुशी
1 min read

अमेठी I
कोतवाली क्षेत्र के मठा सरस्वती गिरि मजरे केशवपुर गांव में घर के अंदर कमरे में बांस व कपड़े के सहारे गले में फंदा डालकर युवक ने खुदकुशी कर ली I सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस विधिक कार्यवाही करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजवाया I
सूत्रों के मुताबिक सोमवार की देर रात ग्राम पंचायत केशवपुर के मठा सरस्वती गिरि गांव निवासी अर्जुन यादव उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र संतराम ने घर के अंदर कमरे में किन्ही कारणों से गले में फंदा डालकर खुदकुशी कर ली I
सुबह जानकारी होने पर परिजनों ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी सूचना पर इंस्पेक्टर हंसराज कुशवाहा एसआई अंबिका सिंह मय हमराही पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर विधिक कार्यवाही करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजवाया I
इस संबंध में इंस्पेक्टर हंसराज कुशवाहा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।