कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं ईंट से ईंट बजा दूँगा – संजय सिंह
1 min read 
                
अमेठी। आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सदस्य संजय सिंह ने बुधवार को पार्टी के जिला अध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल के चुनाव कार्यालय पर बैठक कर चुनाव परिणामों की समीक्षा की और कार्यकर्ताओं को संगठन निर्माण के सम्बन्ध में जुलाई तक की कार्ययोजना बताई।
संजय सिंह ने कहा कि अमेठी में रीना जायसवाल ने बहुत अच्छा चुनाव लडा़ है। भाजपा ने मतदाताओं के बीच पैसे का प्रभाव फैलाकर और सत्ता का दुरूपयोग करके चुनाव जीता है। चुनावी रंजिश को लेकर यदि आम आदमी पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता का उत्पीडन करने की कोशिश की गई तो आप ईंट से ईंट बजा देगी और अमेठी के मामले को लेकर हम हर स्तर पर संघर्ष करेंगे।
संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने नगर निकाय चुनाव में जो जनादेश दिया है, हम उसका स्वागत और सम्मान करते हैं। जहां की जनता के बारे में जो लोग धर्म और जाति के आधार पर मतदान की बात करते थे, वहां मतदाताओं ने आप की नीतियों को गंभीरता से लिया है। आधा दर्जन से अधिक सीटों पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी चुनाव जीते हैं।
बड़ी संख्या में नगर पालिका और नगर पंचायत चेयरमैन की सीटों पर हमारे प्रत्याशी नम्बर दो और नम्बर तीन पर रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी की कार्ययोजना तैयार कर ली है, उसके अनुसार काम भी शुरू हो गया है।इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल,आप के निर्वाचित दो सभासद भी मौजूद रहे।

 
                         
                                 
                                 
                                 
                             
                             
                             
                            