जिले की चारों विधानसभाओं में लगेगा पोषण मेला,स्थल का डीएम किया निरीक्षण
1 min read
अमेठी I केंद्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय भारत सरकार/सांसद अमेठी स्मृति जुबिन इरानी जी के निर्देशन में पोषण उत्सव पखवाड़े के अंतर्गत 01 व 02 अप्रैल को जनपद अमेठी की चारों विधानसभाओं के साथ ही जनपद रायबरेली की सलोन विधानसभा में पोषण मेले का आयोजन किया जा रहा है।
पोषण मेले की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने बुधवार देर शाम कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को समस्त तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बताते चलें कि जनपद अमेठी की विधानसभा गौरीगंज के श्री रणंजय इंटर कॉलेज ग्राउंड, अमेठी व जगदीशपुर में रामलीला मैदान तथा तिलोई में एसपीएन इंटर कॉलेज ग्राउंड में पोषण मेले का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर डीएम व सीडीओ ने गौरीगंज, जगदीशपुर व तिलोई में कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, फायर उपकरण की व्यवस्था, पीने हेतु पानी की व्यवस्था, मोबाइल टॉयलेट, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग सहित समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए साथ ही स्कूटी रैली के आयोजन हेतु पूर्व में ही रोड प्लान तैयार करने को कहा।
उन्होंने कहा कि पोषण मेले का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को पोषण मेले की जानकारी हो तथा कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सकें। जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पोषण मेले में पोषण बाजार, स्वास्थ्य विभाग के स्टाल, गेमिंग जोन, आंगनवाड़ी केंद्र का मॉडल, सेल्फी जोन, श्री अन्न (मोटे अनाज) सहित फूड जोन के स्टाल लगाए जाएंगे एवं मेले में सांय 6:30 से 8:00 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाएगा।
उपरोक्त पोषण मेले में सांसद द्वारा भी प्रतिभाग किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी गौरीगंज राकेश कुमार, मुसाफिरखाना सविता यादव, तिलोई फाल्गुनी सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।