प्रेमिका वियोग में प्रेमी युवक ने उठाया ये कदम सब रह गए दंग !!
1 min read

अमेठी।प्रेमिका के वियोग में प्रेमी ने गांव के पास स्थित बाग में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया ।
मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के बहोरखा गांव निवासी विश्राम सरोज का 22 वर्षीय पुत्र लालू सरोज गत दिनों बस्ती जिले के परस रामपुर से लड़की लेकर आया था जिसे बस्ती पुलिस बीते सोमवार को अपने साथ लेकर वापस चली गई थी।
मृतक के पिता विश्राम सरोज के मुताबिक उनका पुत्र लालू प्रेमिका के विछोह में मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे नंदलाल की बाग में फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश किया जिसे गंभीर हालत में उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।
पिता विश्राम की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवाया ।प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।