Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कवियों ने बिखेरे काव्य रंग

1 min read

लखनऊ I
5 मार्च शाम 5 बजे जिया साहित्य मंच पर पावन पर्व होली व अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ऑनलाइन राष्ट्रीय काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ । ये रंगारंग कार्यक्रम 5 बजे से आठ बजे तक चला । इस काव्य गोष्ठी में मुख्य अतिथि बेंगलुरु से “सावित्रीबाई फूले साहित्यिक संस्था” की संथापिका सुनीता सैनी व विजेंद्र सैनी ने अपनी उपस्तिथि व सुंदर प्रस्तुति से काव्य गोष्ठी की गरिमा बढ़ाई।

सर्वप्रथम जयपुर से भजन गायिका संतोष पारीक ने जिया मां के भजन से काव्य गोष्ठी का शुभारंभ किया । मुख्य अतिथि का परिचय बड़ौदा गुजरात से सचिव गिरीश गुप्ता ने दिया व सुंदर काव्य पाठ किया । बेंगलुरु से अध्यक्ष रीता सिंह ने काव्य गोष्ठी का संचालन व सुंदर काव्य पाठ किया ।

दोहा कतर से एम डी. यस. रामा लक्ष्मी , अयोध्या से रणजीत यादव व मनोरमा मिश्रा, मुंबई से चंद्रमोहन नीले , कानपुर से नीलम खेमका, उत्तराखंड से सुबोध कुमार शर्मा , आशीष त्रिवेदी , जौनपुर से सागर सिंह, मोही, गोण्डा उ. प्र., से सुधीर श्रीवास्तव , नई दिल्ली से राखी सरोज , जयपुर से डॉ . नीरू पारीक ‘नीर’ , मुरादाबाद से पूजा राणा सभी कवियों ने महिलाओं के सम्मान में सुंदर प्रस्तुति दी व काव्य रंगो से होली पर्व का आनंद लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »