जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का होगा आयोजन
1 min read
अमेठी I युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के संयोजन में नेहरू युवा केंद्र द्वारा 11 मार्च को इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज गौरीगंज में जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय भारत सरकार/सांसद अमेठी स्मृति जुबिन इरानी जी प्रतिभाग करेंगी।
उपरोक्त कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आज मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने विकास भवन सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में जी-20 की थीम और पड़ोस युवा संसद का समन्वय करते हुए जिला स्तरीय आयोजन में भारत की जी-20 अध्यक्षता के महत्व, उसके दूरगामी परिणामों और भारत के वैश्विक मंचों पर सशक्त उपस्थिति, पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम के साथ ही यूथ समागम और वैश्विक पर्यावरण तथा मोटे अनाज पर चर्चा सत्र का आयोजन किया जाएगा।
इसके साथ ही कार्यक्रम में खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, जिला उद्योग केंद्र, जिला अग्रणी बैंक, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, कौशल विकास मिशन, स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग से संबंधित स्टाल लगा कर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समस्त तैयारियां ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, शिक्षाविद् जगदंबा प्रसाद त्रिपाठी “मनीषी”, डीपीआरओ श्रीकांत यादव, एलडीएम विमल कुमार गुप्ता, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी महेंद्र कुमार, सूचना अधिकारी शिवदर्शन यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।