चौपाल में दी गई योजनाओं की जानकारी
1 min read
अमेठी। विकासखंड गौरीगंज ग्राम पंचायत सराय भागमानी में पंचायत भवन के प्रांगण में शुक्रवार को चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चौपाल कार्यक्रम उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी हरिओम मिश्रा ने बताया की प्रदेश सरकार की मंशा हर समस्या का समाधान आपके द्वार कार्यक्रम के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
उपस्थित ग्राम पंचायत के नागरिकों को शासन की योजनाओं की जानकारी अधिक से अधिक जी दी जा सके और जन सामान्य की समस्याओं का गांव स्तर पर सुनकर उसका निस्तारण किया जाए। वही सहायक विकास अधिकारी पंकज मोहन मिश्रा ने कहा सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से पात्रों को लाभान्वित किया जा रहा है I
प्रधानमंत्री आवास वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन दिव्यांग पेंशन राशन कार्ड के साथ तमाम योजनाओं पर भी चर्चा हुई। चौपाल कार्यक्रम में आई शिकायतों का तत्काल निस्तारित किए जाने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम का संचालन पंचायत सचिव रणवीर सिंह ने किया।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान ललित सिंह पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अवधेश बहादुर सिंह जंग बहादुर सिंह टीए बसंत लाल जागेश्वर प्रसाद गिरी ए एन एम रीना पाण्डेय लेखपाल बीरेंद्र शुक्ला पारसनाथ यादव राम भवन सुनील चौरसिया राधेश्याम तिवारी जवाहिर यादव सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।