Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

विजय विक्रम सिंह ने पूर्वांचल विकास बोर्ड की बैठक में रखे कई विकास कार्यों के प्रस्ताव

1 min read

अयोध्या  I शनिवार को मंडलायुक्त सभागार अयोध्या मे पूर्वांचल विकास बोर्ड की अयोध्या मंडल की बैठक में विजय विक्रम सिंह
सदस्य पूर्वांचल विकास बोर्ड द्वारा जनहित में कई अहम प्रस्ताव रखें गए, जिसमे से निम्नलिखित प्रस्ताव  प्रस्तुत किया है –

1. प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वाबलंबन (एग्री जंक्शन )योजना के तहत किसानों को उनके फसल उत्पादन के लिए कृषि केंद्र (एग्री जंक्शन )के बैनर तले समस्त सुविधाएं वन स्टॉप शॉप के माध्यम से उपलब्ध कराया जाए |पूर्वांचल में ग्राम पंचायत स्तर पर वन स्टॉप शाप (एग्री जंक्शन )स्थापित किया जाए| इसमें उच्च गुणवत्ता के बीज उर्वरक , जैव उर्वरक, वर्मी कंपोस्ट ,कीटनाशक , जैव कीटनाशक सहित समस्त कृषि निवेशो की आपूर्ति प्रसार सेवाएं मृदा स्वास्थ्य कार्ड लघु कृषि यंत्रों को किराए पर देना )विभिन्न कृषि योजना /स्कीम जैसे प्रधानमंत्री आदि पर परामर्शी सेवाएं दिया जाए |पशु आहार, कृषि उत्पाद की बिक्री ,मौसम विपणन व अन्य संबंधित सूचनाएं उपलब्ध हैं और इनमें व्यापक स्तर पर युवा कृषि स्नातकों को जोड़ा जाए|

2. पूर्वांचल के युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध करवाने हेतु निजी क्षेत्र में भी औद्योगिक परसों को विकसित किया जाए इन निजी क्षेत्र के औद्योगिक पार्कों में सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग के लिए आरक्षित किया जाए जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल सके|

3. पूर्वांचल के किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य दिलाने हेतु व्यापक स्तर पर फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित किया जाए| फूड प्रोसेसिंग यूनिट को दिए जाने वाले अनुदान फूड प्रोसेसिंग में अनुभव तथा
पाठ्यक्रम चलाने वाले संस्थानों और कालेज को सूचीबद्ध करके परियोजना और प्रस्ताव के मूल्यांकन का सत्यापन कराया जाए|

4. अयोध्या में अयोध्या जिला, अयोध्या में अवध, अयोध्या में उत्तर प्रदेश, अयोध्या में भारत, अयोध्या में मित्र राष्ट्र ,अयोध्या में विश्व, को रेखांकित करता मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के स्वरूप का दर्शन पूरे विश्व में भगवान श्री राम से जुड़े जो भी विषय हैं उन को प्रदर्शित करता एक संग्रहालय बनाना आवश्यक है| देश के सभी स्वतंत्रता सेनानियों की झांकी देश के महान संतों की झांकी म्यूजियम देश के महान समाज सुधारक ओं की झांकी और उनका विवरण यहां पर संग्रहालय में होने चाहिए जनकपुर के बिना अयोध्या अधूरी है जनकपुर के भी विषय में संग्रहालय होना चाहिए भगवान श्रीराम का कर्नाटका से क्या संबंध तमिलनाडु से क्या संबंध है अयोध्या का भी लंका से क्या संबंध है इंडोनेशिया से क्या संबंध है अयोध्या का मॉरीशस से क्या संबंध है मित्र राष्ट्रों से क्या संबंध है पूरे भारत ,(अखंड भारत) से जुड़ी जानकारियां अयोध्या में विदेश में आने वाले श्रद्धालुओं को मिलने चाहिए|

5. वाल्मीकि रामायण में अयोध्या में जिस प्रकार की वनस्पतियों का वर्णन आया है उनको रोपित करने की बात अयोध्या नगर के साथ-साथ पूरे 84 कोसी परिक्रमा में भी किया जाना अच्छा होगा|

6. 84 कोसी परिक्रमा पर पड़ने वाले धार्मिक स्थल मंदिर मठ पर भी समुचित उठने बैठने और विश्राम, प्रकाश ,शौचालय आदि की व्यवस्था आवश्यक है|

7. 84 कोसी परिक्रमा का बजट धीरे-धीरे निर्गत होने से काफी समय लगेगा उचित होगा कि इस पर भी त्वरित गति से कार्य किया जाए और परिक्रमा मार्ग पर सरयू नदी पर अति शीघ्र शायुक बनाया जाना आवश्यक है|

8. अयोध्या जनपद में सुल्तानपुर मार्ग पर अधूरे पड़े अंबेडकर स्टेडियम का निर्माण कार्य कराया जाना आवश्यक है साथ ही एक इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना और पुराने आईटीआई कॉलेज को अपग्रेड करने की आवश्यकता है|

9-अमेठी जनपद के अस्पतालो मे बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए चिकित्सक, पैरा मेडिकल स्टॉफ, वार्ड ब्वाय, स्वीपर के रिक्त पदों को शीग्र भरने का प्रस्ताव दिया।


10-अमेठी जनपद के कादूनाला -थौरी सम्पर्क मार्ग और मुसाफिर खाना- पारा इसौली संपर्क मार्ग के अतिशीघ्र मरम्मत का प्रस्ताव दिया।

11-अमेठी जनपद के भादर विकास खंड गाजीपुर मे श्री दूल्हे राय स्टेडियम के निर्माण का प्रस्ताव ।

12-अमेठी जनपद के भादर विकास खंड के अंतर्गत घोरहा मे इंडोर स्टेडियम और तरण ताल के निर्माण का प्रस्ताव
आदि।

बैठक के बाद विजय विक्रम सिंह ने पू. वि. बो.बोर्ड के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह जी और  सलाहकार साकेत मिश्रा जी के साथ अयोध्या मे राम जन्म भूमि मे प्रभू श्री रामलला जी और हनुमान गढ़ी में बजरंगबली जी के दर्शन भी किया I विजय विक्रम सिंह ने पूर्व में भी विकास कार्यों में रूचि लेते हुए पूर्वांचल के विकास में योगदान देने मे कोई कसर नहीं छोड़ी है I

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »