सर्व समाज सम्मान समारोह एवं खिचड़ी भोज का आयोजन
1 min read

अमेठी।
क्षेत्र के अढन पुर गांव में मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सर्व समाज सम्मान समारोह एवं खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया।समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे जनसत्ता दल के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश नाथ ओझा ने लोगों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए कहा कि जन सेवा की भावना सामाजिक एकता को निरंतर मजबूत बनाती है।
शनिवार को क्षेत्र की ग्राम पंचायत नारा अढनपुर के प्रधान प्रतिनिधि व समाजसेवी लवकेश सिंह गुड्डू द्वारा आयोजित सर्व समाज सम्मान समारोह में पहुंचे मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया के जनसत्ता दल के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश नाथ ओझा प्रतापगढ़ के जिला पंचायत अध्यक्ष कुलदीप पटेल पूर्व लोक सभा प्रत्याशी प्रदीप सिंह थौरी पूर्व बीएसपी प्रत्याशी राम लखन शुक्ला सहित अन्य अतिथियों का आयोजक लवकेश सिंह गुड्डू ने माला पहनाकर स्वागत किया ।
सम्मान समारोह में क्षेत्र के सभी वर्गों के सैकड़ों लोगों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कैलाश नाथ ओझा ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा व सहयोग करना पुनीत कार्य है ।ऐसे आयोजनों से समाज को नई दिशा मिलने के साथ ही जागरूकता में मदद मिलती है।पूर्व लोक सभा प्रत्याशी प्रदीप सिंह थौरी ने कहा कि लोगों की सेवा के किसी पद की जरूरत आंशिक तौर पर ही होती है ।
ऐसे कार्यक्रमों में युवाओं को प्रेरणा लेते हुए समाज के जिम्मेदार लोगों को आगे आने की जरूरत है।कार्यक्रम में पूर्व विधान सभा प्रत्याशी चौधरी नफीस अहमद ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश कुमार सिंह पप्पू जनसत्ता दल के प्रवक्ता शीतला मिश्र गौरव शिवराज सिंह जिला पंचायत सदस्य विक्रम सिंह विक्की विशाल विक्रम सिंह डिंपल सिंह उदय सिंह पूरन सिंह दीपक सिंह बृजेश सिंह अमरेश सिंह टीपी सिंह देवेंद्र सिंह सहित अन्य लोग व ग्रामीण मौजूद रहे।