युवा देश के विकास की रीढ़- आराधना राज
1 min read

अमेठी I नेहरू युवा केंद्र अमेठी की ओर से बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, गौरीगंज में ‘युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण’ 09 जनवरी से 11जनवरी तक आयोजित होने वाले प्रशिक्षण का उद्घाटन समारोह अतिथियों द्वारा युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ।
उद्घाटन सत्र में अतिथियों का स्वागत करते हुए उपनिदेशक डॉ आराधना राज ने कहा कि युवा देश के विकास की रीढ़ है। युवा इस प्रशिक्षण के माध्यम से युवा मंडल की सहायता से क्षेत्र, समाज एवं राष्ट्र के लिए गुरुतर भार का निर्वहन आसानी से कर सकता है। देशहित में युवाओं को बढ़- चढ़कर भाग लेने की जरूरत है।
उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह ने कहा कि युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण के द्वारा युवाओं में व्यक्तित्व एवं कौशल विकास के साथ-साथ सामुदायिक भावना से सफल जीवन हेतु लक्ष्य निर्धारित करने में सहायता मिलेगी। युवा राष्ट्र के सजग प्रहरी होते हैैं। युवा देश का प्राण है।
उद्घाटन के अवसर पर अध्यक्षता करते हुए पूर्व प्रोफेसर डॉ अर्जुन पाण्डेय ने कहा कि क्रान्ति एवं आन्दोलन युवाओं की देन है। युवा जगेगा तभी राष्ट्र के उत्थान का मार्ग प्रशस्त होगा। युवाओं को प्रोत्साहित करने की जरूरत है।इस अवसर पर राज्य प्रशिक्षक बेचेलाल ने अपना सम्बोधन देते हुए कहा कि प्रशिक्षणों द्वारा प्रशिक्षणार्थियों में व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त होता है , जिसके वे अपने कौशल के माध्यम से कार्यों का निष्पादन आसानी से कर सकते हैं।इस अवसर,आर सेटी डाइरेक्टर अनिल कुमार प्रशिक्षक राघवेन्द्र प्रताप सिंह, प्रशिक्षक सरिता सिंह, प्रशिक्षक प्रज्ञेश श्रीवास्तव आदि प्रमुख रहे। इस प्रशिक्षण में 40 युवा प्रतिभागिता करेंगे।