मंडल कोआर्डिनेटर ने चिर निद्रा में विराम किया,बसपा मे शोक की लहर
1 min read

अयोध्या । बहुजन समाज पार्टी के अयोध्या मंडल के कोआर्डिनेटर और बाबा साहब डॉ.अम्बेडकर के मूवमेंट के प्रखर कार्यकर्ता पवन कुमार गौतम का बुधवार की सुबह ह्रदय गति रूकने से निधन हो गया।उन्होंने सुबह कितने समय चिरनिद्रा में विराम किया, यह परिवार के लोग भी नहीं जान पाए।पवन कुमार गौतम के निधन से बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओ के बीच शोक की लहर दौड़ गई है।
हमेशा तनाव मुक्त रहकर पार्टी संगठन का काम करने वाले सरल और विनम्र स्वभाव के धनी पवन कुमार का चेहरा कार्यकर्ताओ के समक्ष नाच रहा है।लोग उन्हें भूल नहीं पा रहे है।उनकी शव यात्रा मे अमेठी, सुल्तानपुर, बाराबंकी, अयोध्या,अम्बेडकरनगर,लखनऊ ,गोंडा, बहराइच ,बस्ती सहित पूर्वांचल के सभी जनपदों से हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए।मंगलवार की रात रोज की तरह लगभग दस बजे पवन कुमार बिस्तर पर चले गये।सुबह जब वे चार बजे तक नहीं उठे तो पत्नी उन्हें मार्निंग वाक के लिए जगाने गई।
पत्नी ने उनके शरीर को काफी हिलाया-डुलाया परंतु साइलेंट हार्टअटैक के शिकार चिर निद्रा मे विराम कर चुके थे। सुबह जैसे सोशल मीडिया पर उनके निधन की खबर मिली,लोग हर जगह से उनके घर की तरफ दौड़ पड़े। शोक संवेदना को जुटी भीड़ मे सभी जनपदों के बसपा कार्यकर्ताओ के साथ अयोध्या के भाजपा,सपा,कांग्रेस,अपना दल के नेता और जनप्रतिनिधि शामिल रहे।
पवन कुमार गौतम पिछले तीन दशक से बीएसपी के मिशनरी कार्यकर्ता रहे है।इस दौरान उन्होंने पांच साल तक फैजाबाद के सभासद के रूप मे भी काम किया।आधा दर्जन मंडलों मे कोआर्डिनेटर के रूप मे बहन मायावती के विश्वास पात्र कार्य कर्ता के रूप में काम किया।वे मिल्कीपुर विधानसभा से चुनाव भी लड़े थे।अन्येष्टि मे शामिल बसपा के पूर्व जिला महासचिव और बामसेफ के मंडल प्रभारी रहे मुन्ना लाल मास्टर ने कहा कि अयोध्या मंडल मे बीएसपी की मजबूती मे पवन कुमार जी का योगदान अविस्मरणीय रहेगा।
पूर्व मंडल कोआर्डिनेटर बाबू रामकरन ने कहा कि कुदरत ने हमसे हमारे पुत्रवत मिशनरी कार्यकर्ता को छीन लिया है।मंडल प्रभारी दिलीप कुमार विमल ने कहा कि पवन भाई का निधन बहुजन समाज और बीएसपी मूवमेंट की अपूर्णीय क्षति है।उनकी कमी कभी पूरी नहीं हो सकती।बामसेफ के जिला संयोजक संजीव भारती ने कहा कि पवन कुमार जी एक अच्छे संगठक के साथ लोकप्रिय जन नेता थे।
बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि पवन जी ने संगठन के काम के दौरान कभी किसी को नाराज नही किया। वे कार्यकर्ताओ के दिलों पर राज करते थे।बामसेफ के पूर्व मंडल संयोजक बसंत लाल ने पवन का निधन अम्बेडकर मिशन की एक बडी क्षति है,हम उन्हें भावपूर्ण विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते है।
सांसद राम शिरोमणि वर्मा,पूर्व एमएलसी और बसपा के जोन इंचार्ज नौशाद अली,पूर्व एमएलसी जोन इंचार्ज दिनेश चन्द्रा, बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्व नाथ पाल, राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम,पूर्व सांसद घनश्याम चंद्र खरवार आदि ने निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।अन्तयेष्टि में मंडल प्रभारी राम गोपाल कोरी,रवि तो हमप्रकाश मौर्य,सर्वेन्द्र अम्बेडकर, महेंद्र प्रताप आनंद, सुनील सावंत, प्रमोद गौतम, सुरेश गौतम, अरविंद गौतम, राम अभिलाष बौद्ध,आर पी गौतम,बृजेश जायसवाल,दर्शन अम्बेडकर, शिवमंगल गौतम,राम मिलन कोरी आदि अंतिम संस्कार मे शामिल हुए।