ग्रामीणों की शिकायत पर बीडीओ ने कार्यो का किया निरीक्षण, अनियमितता मिलने पर रोका भुगतान
1 min read
सुल्तानपुर I जिले के विकासखंड धनपतगंज में लगातार ग्रामीणों की शिकायत पर खंड विकास अधिकारी द्वारा मनरेगा के कार्यों का निरीक्षण किया जा रहा है! स्वयं खंड विकास अधिकारी पंकज गौतम मनरेगा के कार्यों का सत्यापन कर भुगतान करते हैं I इसी क्रम धोबीभार ग्राम पंचायत के कुछ लोगों ने आई जी आर एस के माध्यम से मनरेगा द्वारा माइनर की खुदाई के भुगतान की शिकायत की शिकायत में खंड विकास अधिकारी द्वारा कार्यों का सत्यापन किया गया तो फर्जी पाया गया l
खंड विकास अधिकारी धनपतगंज ने बताया कि उनके और लघु सिंचाई विभाग के अवर अभियंता, मनरेगा के अवर अभियंता द्वारा स्वयं मनरेगा से चल रहे काम का सत्यापन किया गया तो वहां पर कोई काम नहीं हुआ था उसको लेकर खंड विकास अधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को अवगत करा दिया है जल्द ही प्रधान और सचिव और मनरेगा अवर अभियंता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी I
निरीक्षण के दौरान अधिकारी को क्या मिला
अधोहस्ताक्षरी द्वारा शनिवार को आई0ज०आर०एस० शि० सं०-40017922033029 शिकायत सं0-40017922032880 शिकायत सं0-40017922033343 शिकायतकर्ता राम तीरथ , अजय उपाध्याय शिकायत सं0-40017922033341 शिकायतकर्ता जितेन्द्र कुमार की शिकायत के क्रम में ग्राम पंचायत – धोबीभार का स्थलीय सत्यापन किया गया, निरीक्षण के समय अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, अवर अभियन्ता लघु सिचाई, ग्रा०रो0से0 मौके पर उपस्थित थे। अजीत शुक्ला, तक० सहा0 बिना किसी सूचना के विकास खण्ड से अनुपस्थित थे। पुनः निरीक्षण के समय कार्य नहीं चल रहा था व कार्य स्थल पर कोई भी श्रमिक उपस्थित नही था।
उक्त कार्य पर श्रमांश मु0 56658.00 रुपये का भुगतान पूर्व में लिया जा चुका है I उक्त कार्य की मु0 51972.00 रुपये श्रमाश पर भुगतान हेतु पत्रावली कार्यालय में प्रेषित की गई है। ग्रा०रो० से० मनोज कुमार से जॉबकार्ड एवं 07 रजिस्टर की माँग की गई। उनके द्वारा न तो किसी भी श्रमिक का जॉबकार्ड दिखाया गया और न ही 07 रजिस्टर दिखाया जा सका। साथ ही साथ उनके द्वारा कार्य के सम्बन्ध में कोई स्पष्ट उत्तर नही दिया जा सका। कार्यस्थल पर सी०आई०बी० बोर्ड नही पाया गया। कार्य पूर्णतः असन्तोषजनक पाया गया।