साहिल नरवार कॉलेज अध्यक्ष एवं जीतेंद्र कौशिक बने कॉलेज मंत्री
1 min read
मथुरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा गुरुवार को बीएसए डिग्री कॉलेज में बैठक कर कॉलेज इकाई का गठन किया गया जिसमें साहिल नरवार को अध्यक्ष एवं जीतेंद्र कौशिक को कॉलेज मंत्री का दायित्व सौंपा गया।
कार्यकारिणी गठन को लेकर के बीएसए महाविद्यालय कैंपस में विद्यार्थी परिषद की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें साहिल नरवार को कॉलेज अध्यक्ष,जितेंद्र कौशिक को कॉलेज मंत्री, अखिल ठाकुर, रितु, श्रद्धेय सिंह, नितिन, पर्व, धर्मेंद्र शर्मा को कॉलेज उपाध्यक्ष, लकी, भूमिका, विक्रम, बलराम को कॉलेज सहमंत्री, सर्वेंद्र सिंह को आंदोलन प्रमुख तथा ध्रुव पांडेय मीडिया प्रमुख का दायित्व सौंपा गया ।
इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री दिव्य भारद्वाज, महानगर विस्तारक निर्दोष कुमार, महानगर मंत्री निशांत ठाकुर, जिला सह संयोजक अमन, महानगर सहमंत्री हर्ष चौधरी, शिवा, तहसील संयोजक गौरव सैनी, महानगर सोशल मीडिया संयोजक ऋषभ बरनवाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे|