आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को मिल रहा उपचार का लाभ
1 min readअमेठी। आयुष्मान कार्ड धारक सरकारी अस्पताल के साथ साथ योजना से आबद्ध निजी चिकित्सालयों में भी भर्ती होकर अपना इलाज करवा सकते हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थी परिवार को हर साल पांच लाख रुपये तक का मुफ्त उपचार का लाभ मिलता है। इसके हर व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड होना जरूरी है। सीएमओ डा विमलेंदु शेखर ने बताया कि आयुष्मान कार्ड धारक सरकारी अस्पताल के साथ साथ योजना से आबद्ध निजी चिकित्सालयों में भी भर्ती होकर अपना इलाज करवा सकते हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थी परिवार को हर साल पांच लाख रुपये तक का मुफ्त उपचार का लाभ मिलता है। इसके हर व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड होना जरूरी है। उन्होंने बताया ग्रामीण और शहरी दोनों ही इलाकों में लगातार लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और नोडल अधिकारी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि जनपद में अब तक 890207 के सापेक्ष 346248 लोगो का आयुष्मान कार्ड बन चुका है। लाभार्थियों के उपचार पर अब तक 14 करोड़ एक लाख का भुगतान अस्पतालों को किया जा चुका है।