पीने के पानी के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर ग्रामीण
1 min read
अमेठी I
जीवन में पानी की बड़ी महत्ता होती है, जिसके तहत सरकार जल जीवन मिशन योजना पर कार्य करके हर घर पानी पहुंचाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता पर वचनबद्ध हैं, और इस पर सरकार प्रतिवर्ष लाखों करोड़ों रुपया भी खर्च कर रही हैं। लेकिन विकास खंड भेटुआ की ग्राम सभा सरूवावा में तैनात सचिव मनीष की अपनी मनमर्जी चलती हैं, पूरे पाही वासी वीरेंद्र कुमार द्विवेदी के घर के पास लगे इंडिया मार्का नल 2 का है, जो एक माह पूर्व खराब हो गया, उसे अब तक बनाया नहीं गया। जिसकी वजह से आसपास के घरवासी दूर दराज से पानी लाने को मजबूर है। वही दूसरा मामला इसी गांव वासी राम अचल पाल का है जिन्होंने तीन माह पूर्व संयुक्त रूप से ए डी ओ पंचायत को लिखित सूचना दिया। जिसमें जग नारायन और जवाहर लाल का नल तो ठीक कर दिया गया। परन्तु राम अचल पाल का नल इसलिए ठीक नहीं हुआ कि वह सचिव की गणेश परिक्रमा नहीं कर सके। पीड़ित के घर चार दर्जन भेड़, बकरी और भैंस हैं। और दर्जनों परिवार पीने का पानी मिलने की आस में अधिकारियों के चौखट पर माथा रगड़ रहे हैं। विश्वस्त सूत्रों से पता चला हैं कि सचिव द्वारा अब तक दर्जनों नल का बिना रिपेयर के ही रिपेयर दिखाकर अपने करीबी के फर्म पर फर्जी भुगतान कर लिया गया हैं।