सामूहिक विवाह समारोह: 262 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे
1 min read
अमेठी I
समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनांतर्गत बीएमएस कालेज तिलोई के प्रांगण में 262 गरीब बेटियों का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया।सामूहिक विवाह समारोह में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ वैवाहिक जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंधे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख सिंहपुर अंकित पासी द्वारा वर बधू को आशीर्वाद के साथ ही उपहार सामग्री और वैवाहिक प्रमाण पत्र सौंपा गया।
बीएमएस कालेज तिलोई के प्रांगण में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में विकास खण्ड सिंहपुर के एक सौ पच्चीस,तिलोई के सतहत्तर एवं बहादुरपुर की सैंतीस कन्याएं शामिल रही जिसमें तेइस अल्पसंख्यक समुदाय की कन्याओं का निकाह कराया गया।सामूहिक विवाह समारोह में कन्याओं को उपहार स्वरूप डिनर सेट,ट्राली बैग, साड़ी, कुकर, चुनरी और आभूषण प्रदान किया गया वहीं वर के लिये भी अंगवस्त्र, मौर, गमछा आदि की व्यवस्था कराई गई। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सिंहपुर के ब्लाक प्रमुख अंकित पासी ने वर वधू को आशीर्वाद देते हुये कहा कि जीवन में तमाम उतार चढ़ाव आते रहते हैं लेकिन वैवाहिक जीवन की हर परिस्थिति में पति पत्नी को साथ रहना चाहिये। विशिष्ट अतिथि प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि सामूहिक विवाह योजना गरीबों के लिये वरदान साबित हो रही है। इस योजना से लाभान्वित परिवारों में आज खुशी का माहौल है और खुशियों का कोई मजहब नही होता है।सामूहिक विवाह समारोह में ब्लाक प्रमुख एव प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार तिवारी सहित अन्य तमाम जनप्रतिनिधियों ने वर वधू को उपहार के साथ प्रमाण पत्र सौंपकर बधाई दी।समाज कल्याण विभाग के एडीओ प्रवीण कुमार ने अतिथियों के प्रति आभार जताया।इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख रमेश सिंह, नोडल अधिकारी अनुपमा रानी,खण्ड विकास अधिकारी सुधा सिंह, विजय कुमार अस्थाना, अर्जुनसिंह भदौरिया,भाष्कर सिंह,संजय सिंह,मयंक प्रताप सिंह,राम सुख,आनंद सिंह,धर्मेन्द्र मिश्रा, दिनेश पाण्डेय,अनुराग यादव, मोहम्मद इलियास, शिव बरन, शिव कुमार साहू सहित अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।