कार की ठोकर से घायल बालिका की मौत
1 min read
अमेठी I
मोहनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा फूला में शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार कार की ठोकर से घायल स्कूली छात्रा की इलाज के दौरान लखनऊ के ट्रामा सेंटर में मौत हो गई । मौत के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह लगभग 8 के करीब क्षेत्र के फूला गांव निवासी रामशंकर पासी की 17 वर्षीय पुत्री शिवानी पैदल स्कूल जा रही थी तभी पीछे से तेज रफ्तार आ रही अनियंत्रित कार गाड़ी संख्या UP32 MX 0217 ने बालिका को जोरदार ठोकर मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी I घटना के बाद उसे लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था जहां देर रात बालिका ने दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों की तो माने कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि बालिका को टक्कर मारने के बाद बालिका का पूरा शरीर कार के अंदर ही घुस गया था। और कुछ दूर तक वह घिसटती हुई चली गई थी इतना ही नहीं चालक से अनियंत्रित कार ने लड़की को ठोकर मारने के बाद सड़क के किनारे खड़ी हुई कंबाइड हार्वेस्टर मशीन में भी ठोकर मारी थी जिसमे मशीन को भी क्षति पहुंची है। सूचना यह भी है कि कार का चालक अनुभवहीन एवं नौसिखिया था ।