सनसनी खेज वारदात वारदात- एक बार फिर मानवीय रिश्ता हुआ कलंकित
1 min read
सीतापुर I
एक बार फिर अपना खून अपने ही खून का दुश्मन बन गया सगे भाई ने अपने जो छोटे भाइयों की हत्या कर मानवीय रिश्ते को कलंकित करने का कार्य किया प्राप्त जानकारी के अनुसाररामकोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुजरापुर गांव में डबल मर्डर वारदात को अंजाम दिया गया I जिसमें बड़े भाई व उनके बेटों ने मिलकर अपने सगे छोटे दो भाइयों को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया I आपको बताते चले तीनो भाई बीहट गौर थाना रामकोट क्षेत्र रहने वाले हैं जिसमें छोटे भाई मुनीष व मुनेंद्र अपने खेत में लगे यूके लिप्टिस पेड़ जो उसने लगावाये थे उसको बेचकर कटवा रहा था जिस पर बड़े भाई नें हिस्सेदारी दिखाई जिसको लेकर विवाद शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ा कि बड़े भाई सुनील व उनके बेटे मोहन, दीपू, गोपाल ने मिलकर मुनीष व मुनेंद्र का बेरहमी से कत्ल कर दिया कत्ल करने के बाद आरोपी फरार हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जांच शुरू कर दी है ।