गरीब परिवार का जलकर खाक, खुले आसमान में रहने को मजबूर
1 min read
अमेठी I
देर शाम छप्पर के मकान में आग लग गई, जिसकी वजह से उसमें रखा हुआ गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। गौरतलब हो कि राधेश्याम पुत्र हौसिला प्रसाद वासी पूरे गौतम मजरे दुलापुर कला कोतवाली मुंशीगंज मजदूरी करके छप्पर के मकान में रह रहा हैं।
मंगलवार देर शाम अज्ञात कारणों से मकान में आग की लपटें दिखाई देने लगी, जो देखते ही देखते पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया। और मकान में रखा हुआ सामान अनाज, कपड़ा, चारपाई, टी वी, पंखा आदि सब जलकर राख हो गया। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। पीड़ित के घर खाने को अनाज का एक अंश भी नहीं बचा हैं। पीड़ित ठंडी में सपरिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं।पीड़ित परिवार सरकार की मदद की आस में हैं। अभी तक प्रशासन का कोई भी अधिकारी व कर्मचारी नुकसान का जायजा लेने पीड़ित के घर नहीं पहुंचा है आज स्थिति यह है कि गरीब पीड़ित खुले आसमान में रहने को मजबूर हो गया है I ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार की जल्द मदद पहुंचाने की मांग की है I