आखिर इन इलाकों में कब चलेगा बाबा का बुलडोजर
1 min read
सुल्तानपुर I भले ही प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार हो और लगातार भू माफियाओं पर कार्रवाई भी हो रही हो I लेकिन प्रदेश की राजधानी लखनऊ से महज डेढ़ सौ किलोमीटर की दूरी पर स्थित सुल्तानपुर में भूमाफिया ग्राम सभा की जमीन बेचकर करोड़ों का खेल कर रहे हैं I आपको बताते चलें कि भू माफियाओं की मदद करने के लिए बाकायदा नेताओं द्वारा मिलकर क्षेत्रीय लेखपाल की पोस्टिंग कराई जाती है । पोस्टिंग के बाद ग्राम सभा की जमीनों को हड़पने का खेल शुरू होता है । नगरीय क्षेत्र से जुड़ी हुई ग्राम सभाओं में पहले तो यह तलाश होती है कि कहां पर जमीन ग्रामसभा की खाली है I उसी के आसपास कुछ जमीनों को खरीद लिया जाता है I खरीदने के बाद शुरू होता है ग्राम सभा की जमीनों का हाथ में का खेल बाकायदा प्लाटिंग की जाती है I प्लाटिंग में एक रेट तय किया जाता है रेट तय करने के बाद जिले से बड़े बड़े अधिकारी और कर्मचारियों और कुछ नेताओं को यह जमीन बेच दी जाती है। फिर बाकायदा ग्राम सभा की जमीनों को कब्जा कराने के लिए लेखपाल जमीन की पैमाइश भी करते हैं और बताते हैं कि यहां पर कोई ग्रामसभा नहीं है, बेहाल कागज तो बोलता ही है। सूत्रों की मानें तो इन इलाकों की ग्राम सभा एवं सरकारी नाला और तालाब की जमीन पर हो चुका है अब तक कब्जा नाम कुछ इस प्रकार है पांचो पीर इन कस्बा लोले पुर, नकरही ताजपुर खानपुर सैदपुर सैफुल्ला गंज कमन गढ़ फरीदीपुर चांदपुर सईदो पट्टी बल्लीपुर कुछ नामशेष बाकी है I