सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई क्षेत्र पंचायत कसमंडा की बैठक
1 min read
सीतापुर I जनपद की बहुचर्चित एवं अतिसंवेदनशील गिनी जाने वाली विकासखंड कसमंडा में क्षेत्र पंचायत की पूर्व निर्धारित बैठक भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई सर्किल के सभी थानाध्यक्षों सहित क्षेत्राधिकारी सिधौली यादवेंद्र कुमार ने स्वयं सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रखी थी ब्लॉक परिसर स्थित सभागार में विधायक सिधौली मनीष रावत व बिसवां निर्मल वर्मा एवं ब्लॉक प्रमुख मुन्नी देवी की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम प्रधानों व जिला पंचायत सदस्यों की बोर्ड बैठक संपन्न हुई I बैठक में विकासखंड के कुल 102 क्षेत्र पंचायत सदस्यों में से 60 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने प्रतिभाग किया विकासखंड की 78 ग्राम पंचायतों के 21 ग्राम प्रधान उपस्थित रहे तथा जिला पंचायत सदस्यों में से तीन जिला पंचायत सदस्य बैठक में उपस्थित रहे I बैठक के दौरान अधिकतर क्षेत्र पंचायत सदस्य क्षेत्र में हुए विकास कार्यों से असंतुष्ट नजर आए तो वहीं कई लोगों ने बैठक को महज खानापूर्ति करार दिया I बैठक में उपस्थित जिला पंचायत सदस्य दीपक शुक्ला व प्रेमदीप जायसवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि बैठक के एजेंडे के साथ पिछली बैठक की कार्रवाई की प्रतिलिपि किसी को भी नहीं उपलब्ध कराई गई जोकि एजेंडा के साथ ही समस्त सदस्यों को उपलब्ध कराई जानी चाहिए इसके अलावा विकास एवं नियोजन समिति का भी गठन नहीं किया गया अधिकांश कार्यों के लिए किसी भी सदस्य से प्रस्ताव नहीं लिया गया जो नियम विरुद्ध है बैठक में अधिकारियों द्वारा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की स्थिति एवं क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों की जानकारी उपस्थित सदस्यों को दी गई I
सिधौली विधायक मनीष रावत ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े हर व्यक्ति तक पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है इसमें किसी प्रकार की कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।