कब्रिस्तानो में कम पड़ गई जगह,श्मशान में करनी पड़ी प्रतीक्षा
1 min read
गुजरात I मोरबी में रविवार की शाम मच्छु नदी में पुल टूटने पर हुई मौतों के बाद 134 लाशों के दफन और अंतिम संस्कार के के लिए लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा I कब्रिस्तान में कब्र खोदने की जगह कम पड़ गई और अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाटों पर लोगों को प्रतीक्षा करनी पड़ी कि कब उनका नंबर आएगा मोरबी की जनता ने शायद ही ऐसा भयावह दृश्य देखा होगा I पूरे शहर में चार कब्रिस्तान और सात श्मशान घाट हैं जिन पर लोगों को प्रतीक्षा करनी पड़ रही है I हादसे की रात से ही अगले दिन तक करीब डेढ़ सौ कब्रें खोदी गई हैं I मंगलवार शाम तक करीब तीन दर्जन शवों को दफनाया जा चुका है I इसके बाद भी लोगों को अपनों को दफनाने की लिये इंतजार करना पड़ रहा है I
श्मशान स्थल
यही हाल श्मशान घाट पर का है I लोगों को अपने चहेतों को अंतिम संस्कार के लिए घाट पर आए लेकिन जगह न होने पर उन्हें इंतजार करना पड़ रहा है I
02 नवम्बर को राज्यव्यापी शोक की घोषणा
गुजरात सरकार द्वारा हादसे के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए 02 नवम्बर को राज्यव्यापी शोक की घोषणा की गई है I गुजरात में प्रधानमंत्री द्वारा हादसे के बाद की स्थिति की समीक्षा के उनकी अध्यक्षता में बैठक हुई I जिसमें राज्यव्यापी शोक का फैसला लिया गया I
घटना से जुड़े नौ लोग हुए गिरफ्तार
गुजरात सरकार ने पुल हादसे की जांच के लिए एक कमेटी बनाई है I वहीं, पुल टूटने की घटना से जुड़े मामले के सिलसिले में सोमवार को 09 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है I साथ ही उन एजेंसियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोपों के तहत एक मुकदमा दर्ज किया है, जिन्हें इसके रखरखाव और संचालन की जिम्मेदारी दी गई थी I
पीएम ने मोरबी हादसे की विस्तृत जांच के दिए आदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरबी हादसे पर हाई लेवल मीटिंग की है I मीटिंग में उनकी तरफ से अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि इस मामले की एक विस्तृत जांच होनी चाहिए समझने का प्रयास होना चाहिए कि ये हादसा कैसे हुआ I
पीड़ितों से मिले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरबी हादसे के पीड़ितों से मुलाकात की है I उन्होंने अस्पताल जा सभी पीड़ितों का हालचाल जाना है I इस हादसे में 135 लोगों की मौत हुई और कई घायल हैं I प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरबी हादसे के पीड़ितों से मिलने से पहले उन अधिकारियों से मुलाकात की है I जिन्होंने कई घंटों तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया I पीएम की उस मुलाकात की तस्वीरें भी सामने आई हैं I