हर्षोल्लास के साथ मनाई गई धनतेरस
1 min readरायबरेली I न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सलोन धनतेरस और धन्वंतरि जयंती के अवसर पर विद्यालय परिसर के मध्य स्थित मंच पर श्री लक्ष्मी एवं गणेश जी की दिव्य झांकी सजाई गई। विद्यालय की शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ प्रधानाचार्या श्रीमती कामाक्षा सिंह द्वारा उनकी पूजा अर्चना के उपरांत बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम आरंभ हुए। अनेक प्रान्तों का प्रतिनिधित्व करते हुए उनके नृत्य-संगीत ने सभी को भावविभोर किया।इस अवसर पर इंटर हाउसेज रंगोली प्रतियोगिता आकर्षण का प्रमुख केन्द्र रही। इस प्रतियोगिता में क्रमशः राधाकृष्णन हाउस और आजाद हाउस के विद्यार्थी विजेता व उपविजेता रहे। विवेकानन्द हाउस एवं सुभाष हाउस के बच्चों के यत्न भी सराहनीय रहे।
उल्लेखनीय बात यह रही कि इस बार यह आयोजन ‘ग्रीन दिवाली-क्लीन दिवाली की थीम पर आधारित रहा। किसी तरह के रासायन आधारित पदार्थो का रंचमात्र भी प्रयोग नहीं किया गया। कार्यक्रम का समापन करते हुए प्रधानाचार्या कामाक्षा सिंह ने विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षक-कर्मचारियों एवं समस्त विद्यालय परिवार को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए सभी के स्वस्थ,सुखी व समृद्ध जीवन की कामना की। उन्होंने अपने वक्तव्य के माध्यम से विद्यार्थियों को अच्छी सफलता हेतु कठिन परिश्रम करने की प्रेरणा दी, साथ ही बताया, कि सुख -समृद्धि सदैव एकाग्रतापूर्वक सतत परिश्रम से ही प्राप्त होती है। आस्था और विश्वास उसके सहयोगी तत्व होते हैं,ये उतने ही परिमाण में फलीभूत होते हैं, जिस परिमाण में प्रयत्न किया गया हो।
‘दीपावली कुवृत्तियों के अंधकार से मुक्ति का पर्व है,इसे अपनी सभ्यता के पोषक त्योहार के रूप में ही मनाया जाना चाहिए।’ इस ध्येय कथन के साथ ही पुनः दीपावली की शुभकामनाएं दीं और आयोजन संपन्न हुआ।