BOLLYWOOD : फिल्मकार अमोल भगत नेशनल एजुकेशन फोरम (NEF) का राष्ट्रीय युवा समन्वयक नियुक्त
1 min read

REPORT BY KALI DAS PANDEY
MUMBAI NEWS।
भारत सरकार के अंतर्गत संचालित एक स्वायत्त संस्था नेशनल एजुकेशन फोरम (NEF) ने फिल्मकार अमोल भगत को राष्ट्रीय युवा समन्वयक के रूप में औपचारिक रूप से नियुक्त किया है। यह सम्मानजनक नियुक्ति सुश्री अनु कुमारी, मुख्य राष्ट्रीय समन्वयक के नेतृत्व में की गई, जिसे डॉ. गीताांजलि मुखर्जी, संयुक्त सचिव द्वारा अनुमोदित किया गया है।
अमोल भगत, मीडिया, युवाओं के सशक्तिकरण और शिक्षा जागरूकता के क्षेत्र में एक जाना-पहचाना नाम हैं। उन्होंने देशभर में युवाओं को संगठित करने, शिक्षा सुधारों को बढ़ावा देने और कई युवा-केन्द्रित अभियानों का नेतृत्व करने में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
राष्ट्रीय युवा समन्वयक के रूप में उनका कार्य छात्रों, शैक्षणिक संस्थानों और युवा संगठनों से सक्रिय रूप से जुड़कर NEF के समावेशी, नवाचारी और भविष्य उन्मुख शिक्षा दृष्टिकोण को बढ़ावा देना होगा।
विदित हो कि नेशनल एजुकेशन फोरम शिक्षाविदों, नीति निर्माताओं और युवा नेताओं को एक मंच पर लाकर भारत की शिक्षा प्रणाली को सशक्त बनाने की दिशा में कार्य कर रहा है। उम्मीद की जा रही है कि अमोल भगत की इस टीम में सहभागिता, संस्था के युवा-केंद्रित दृष्टिकोण को और अधिक मजबूती प्रदान करेगी।