Moharram : सम्पन्न हुआ मुहर्रम का जुलूस, भ्रमण करते रहे जिले के आलाधिकारी
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
जिले भर में मोहर्रम के अवसर पर रविवार को पुलिस सुरक्षा के बीच ताजिया जुलूस निकाला गया।अकीदतमंदों ने कर्बला के शहीदों को याद किया। मोहर्रम के मौके पर हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों की शहादत की याद में विशेष जुलूस निकाला गया। यह जुलूस जिले के मुख्यालय सहित विभिन्न कस्बों में निकाला गया।
मोहर्रम को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया भ्रमण
मोहर्रम के दृष्टिगत शांति, सुरक्षा, कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु आज जनपद भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी संजय चौहान व पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक द्वारा कस्बा मुसाफिरखाना, जगदीशपुर व जायस का भ्रमण कर मोहर्रम के जुलूस मार्ग का निरीक्षण किया।
सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा संबंधित प्रभारी निरीक्षकों को आवश्यक दिशा/निर्देश दिये गये तथा उपस्थित लोगों से शांति एवं सौहार्दपूर्वक त्यौहार मनाने व अफवाहों को फैलने से रोकने व अफवाहों पर ध्यान न देनें की अपील की गयी।
इमाम हुसैन की याद में तैयार किया जाता है ताजिया
मुस्लिम धर्म के जानकारों के अनुसार ताजिया इमाम हुसैन की शहादत की याद में तैयार किया जाता है। मुहर्रम को इस्लामी कैलेंडर में रमजान के बाद दूसरा सबसे पवित्र महीना माना जाता है।यह इस्लाम के 4 पवित्र महीनों में से एक है। इस महीने में आम तौर पर लड़ाई और हिंसा करने पर मनाही है। मुहर्रम की दसवीं तारिख को अशुरा कहते हैं।
इस दिन इमाम हुसैन की याद में ताजिया निकाला जाता है। इमाम हुसैन 680 ई. में कर्बला की जंग में परिवार समेत शहीद हो गए थे।इसलिए ताजिया को इमाम हुसैन की कब्र के प्रतीक के रूप में बनाया जाता है।