Ayushman Card : आयुष्मान कार्ड से जुड़ी समस्याओं के समाधान को लेकर सीएमओ से हुई वार्ता
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति जनपद अमेठी के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार श्रीवास्तव ने शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंशुमान सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जिले के मान्यता प्राप्त पत्रकारों के आयुष्मान कार्ड बनवाने, उसमें संशोधन कराने तथा कार्ड बनवाने में आ रही विभिन्न असुविधाओं से संबंधित समस्याएं सीएमओ के समक्ष रखीं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंशुमान सिंह ने वार्ता के दौरान स्पष्ट किया कि जिन मान्यता प्राप्त पत्रकारों के आयुष्मान कार्ड अब तक नहीं बने हैं, वे कभी भी कार्यालय आकर अपनी जानकारी दे सकते हैं। यदि उनका नाम मान्यता प्राप्त सूची में है तो उनका आयुष्मान कार्ड तत्काल प्रभाव से बनवाया जाएगा।
डॉ. सिंह ने भरोसा दिलाया कि मान्यता प्राप्त पत्रकारों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा, यदि कोई भी पत्रकार साथी अपनी समस्या लेकर मेरे पास आता है, तो उसका समाधान प्राथमिकता के आधार पर और तत्काल रूप से किया जाएगा।
जिलाध्यक्ष विनोद कुमार श्रीवास्तव ने पत्रकार साथियों की ओर से इस सकारात्मक पहल के लिए सीएमओ का आभार व्यक्त किया और आशा जताई कि आने वाले समय में भी पत्रकारों की सभी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का इसी प्रकार समाधान होता रहेगा।
इस अवसर पर अनिल भदोरिया , संतोष कुमार सिंह , राजकुमार उपाध्याय, शिवाकांत मिश्रा, राजकुमार यादव, श्याम बहादुर यादव, आदि जिले के कई पत्रकार साथी भी उपस्थित रहे।