In the Seminar : राष्ट्रीय संगोष्ठी में भाग लेने आज ओडिशा जाएंगे पत्रकार गौरव अवस्थी
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
RAEBARELI NEWS।
जनकवि पद्मश्री हलधर नाग के लोकभाषा में रचे गए साहित्य पर बरगढ़ (ओडिशा) जनपद मुख्यालय पर 28-29 जून को अभिमन्यु साहित्य सांसद की ओर से आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में सीनियर पत्रकार एवं आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी राष्ट्रीय स्मारक समिति के संयोजक गौरव अवस्थी भी प्रतिभाग करेंगे। उन्हें वक्ता के तौर पर आमंत्रित किया गया है।
श्री अवस्थी संगोष्ठी के पांचवें सत्र में अपना पेपर प्रस्तुत करेंगे। इस राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर हलधर नाग, बरगढ़ के सांसद प्रदीप पुरोहित समेत सभी विधायक और अन्य विशिष्टजन उपस्थित रहेंगे।
संगोष्ठी में भाग लेने के लिए देशभर से विभिन्न भाषाओं के साहित्यकार प्रोफेसर पहुंच रहे हैं। संगोष्ठी में भाग लेने के लिए वह कल रवाना होंगे।