AMETHI UPDATE : डीएम व एसपी ने किया अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल स्लॉटर हाउस का स्थलीय निरीक्षण
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
बकरीद पर्व के दृष्टिगत नगर पालिका परिषद जायस में अस्थाई स्लॉटर हाउस का डीएम व एसपी ने किया स्थलीय निरीक्षण
आज जिलाधिकारी संजय चौहान व पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने संयुक्त रूप से आगामी बकरीद त्यौहार के दृष्टिगत नगर पालिका परिषद जायस में अस्थाई स्लॉटर हाउस का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अस्थाई स्लॉटर हाउस में सीसीटीवी कैमरा लगवाने, पानी की व्यवस्था, साफ सफाई व चूना छिड़काव आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिशासी अधिकारी को दिया तथा कुर्बानी के उपरांत अवशेष को सुव्यवस्थित तरीके से निस्तारित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी नहीं होनी चाहिए इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा की कुर्बानी के उपरांत लोग मीट को अच्छे से ढक कर अपने-अपने घर ले जाएं तथा किसी के भी द्वारा कुर्बानी का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रचारित प्रसारित न किया जाए इसका भी ध्यान रखें अन्यथा संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी तिलोई अमित सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकार तिलोई डॉ अजय कुमार सिंह, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद जायस मनीषा सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद जायस रविंद्र मोहन सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल मोहइया केसरिया का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी संजय चौहान व पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने आज संयुक्त रूप से विकासखंड बहादुरपुर के अंतर्गत संचालित अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल मोहइया केसरिया का स्थलीय निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने गोवंशों के संरक्षण, उनके आहार, चिकित्सा और साफ-सफाई संबंधी व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गौशाला में संरक्षित 125 गोवंशों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने पाया कि कुछ गोवंशों की ईयर टैगिंग नहीं की गई है, जिस पर उन्होंने सभी गोवंशों की ईयर टैगिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बीमार गोवंशों के उपचार के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा जानकारी ली गई तथा उनकी देखभाल करने हेतु संबंधित पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए गए।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा गौशाला में हरे चारे के संबंध में जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्टॉक रजिस्टर, टीकाकरण रजिस्टर, चारा/भूसा रजिस्टर एवं केयरटेकर के भुगतान की स्थिति का भी अवलोकन किया और सभी अभिलेखों को नियमित रूप से अद्यतन रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सभी गोवंशों की समुचित देखभाल की जाए, विशेष रूप से कमजोर और बीमार गोवंशों पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने गौशाला परिसर में साफ-सफाई की स्थिति को बेहतर बनाए रखने हेतु भी आवश्यक निर्देश प्रदान किए। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी तिलोई अमित सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।