BOLLYWOOD NEWS : प्राइम वीडियो ने जारी किया ‘द ट्रेटर्स’ का धमाकेदार ट्रेलर……..
1 min read
REPORT BY KALI DAS PANDEY
MUMBAI NEWS।
प्राइम वीडियो द्वारा अपकमिंग अनस्क्रिप्टेड ओरिजिनल शो ‘द ट्रेटर्स’ का धमाकेदार ट्रेलर जारी कर दिया गया है। ट्रेलर में 20 कंटेस्टेंट्स राजस्थान के रॉयल सूर्यगढ़ पैलेस पहुंचते नजर आते हैं, जहां उनका एक ही मकसद है, टाइटल जीतना और मिशनों के ज़रिए जमा हुई बड़ी इनामी रकम हासिल करना।
शो की शुरुआत में होस्ट करण जौहर कुछ खिलाड़ियों को गुपचुप तरीके से ‘गद्दार’ चुनते हैं। बाकियों को ‘मासूम’ माना जाता है और उन्हें इन गद्दारों को पहचानकर गेम से बाहर करना होता है।
इंटरनेशनल हिट रियलिटी सीरीज़ के इस इंडियन एडैप्टेशन को करण जौहर होस्ट कर रहे हैं। शो 12 जून से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा, और हर गुरुवार रात 8 बजे नया एपिसोड आएगा, जो एक ग्रैंड फिनाले की ओर ले जाएगा।
ऑल 3 मीडिया इंटरनेशनल और बीबीसी स्टूडियोज इंडिया प्रोडक्शंस के सहयोग से निर्मित, धोखे और चालबाजियों से भरपूर इस रियलिटी सीरीज़ के पहले सीज़न में 20 सेलिब्रिटीज़ हिस्सा ले रहे हैं।
इनमें अंशुला कपूर, अपूर्वा, आशीष विद्यार्थी, एलनाज़ नौरोज़ी, हर्ष गुर्जराल, जान्नत जुबैर, जान्वी गौर, जैस्मिन भसीन, करण कुंद्रा, लक्ष्मी मांचू, महीप कपूर, मुकेश छाबड़ा, निकिता लूथर, पुरव झा, रफ़्तार, राज कुंद्रा, साहिल सलाथिया, सुधांशु पांडे, सूफ़ी मोतीवाला और उर्फी जावेद शामिल हैं।
सभी एक-दूसरे को चकमा देने की इस गेम में अपनी अक्ल और इरादों की असली परीक्षा देंगे। इस रियलिटी सीरीज़ में गद्दारी, धोखे और माइंड गेम्स का जबरदस्त पावर प्ले देखने को मिलेगा।