BREAKING NEWS : अस्थि विसर्जन करने गए 04 लोग गंगा नदी में डूबे, 03 की मौत
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
RAEBARELI/AMETHI NEWS।
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में डलमऊ गंगा घाट पर रविवार सुबह 8.30 बजे को एक दुखद घटना सामने आई। अमेठी जिले के जगदीशपुर कस्बे से अस्थि विसर्जन के लिए आए 9 लोगों में से 4 लोग गंगा में डूब गए। इनमें से तीन की मौत हो गई वहीं एक का रेस्क्यू कर बचा लिया गया है।
बताते चलें कि विगत बृहस्पति वार को चंद्रमा कौशल 95 का निधन हो गया था। जिनकी अस्थियों को लेकर परिवार 09 सदस्य रायबरेली जिले के डलमऊ घाट पर गंगा नदी में प्रवाहित करने पहुंचे थे। अस्थियां विसर्जित कर परिवार के सदस्य गंगा स्नान कर रहे थे। इसी दौरान 4 लोग गहरे पानी में चले गए। स्थानीय लोगों ने चीख-पुकार सुनी तो मदद के लिए दौड़े।
स्थानीय गोताखोरों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। उन्होंने चारों को पानी से बाहर निकाला। इनमें से एक व्यक्ति को बचा लिया गया, लेकिन तीन लोगों को नहीं बचाया जा सका। जिसमें बालचंद्र कौशल(नॉन) और उनके पुत्र अक्ष उर्फ़ पियूष(10वर्ष) व उनके भाई चंद्र कुमार कौशल की डूबने से मौत हो गई है।
सूचना मिलते ही डलमऊ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
घटना की सूचना अमेठी जिले के जगदीशपुर क़स्बा स्थित घर पर पहुंची कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस दुःखद घटना से आसपास की बाजार बंद हो गई। लोग उनके घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।