BOLLYWOOD NEWS : सकारात्मक सोच से कोई भी व्यक्ति साधारण से असाधारण बन सकता है – देवीदास श्रवण नाइकरे
1 min read
REPORT BY KALI DAS
MUMBAI NEWS।
देवीदास ग्रुप ऑफ कंपनी द्वारा पुणे (महाराष्ट्र) शहर के उपनगर भोसरी में उद्योग भूषण सम्मान (2025) समारोह का आयोजन किया गया जिसमें देश के 40 से भी ज्यादा उद्यमियों को समारोह की चीफ गेस्ट सुप्रसिद्ध अभिनेत्री सोनाली कुलकर्णी ने बॉलीवूड अभिनेता अली खान और मशहूर संगीतकार दिलीप सेन की उपस्थिति में सम्मानित किया।
इस आयोजन के बाद देवीदास ग्रुप ऑफ़ कंपनी के निदेशक और संस्थापक देवीदास श्रवण नाइकरे चर्चा का विषय बन गए हैं। विदित हो कि देवीदास ग्रुप ऑफ कंपनी एक व्यावसायिक निगम है जिसमें विभिन्न उद्यम शामिल हैं, जैसे कि सिटीधन कैपिटल, नैपर शॉप, वेदांत ट्रेनिंग एकेडमी, एस. एम. सर्विसेज, डी. के फाउंडेशन, देवीदास पब्लिकेशन्स, ऑल-इन-वन सर्विसेज, डिजिटल शॉप, इंस्टीट्यूट ऑफ़ बिज़नेस मैनेजमेंट और देवीदास करियर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट।
इनमें से प्रत्येक उद्यम देश की जनता को अलग-अलग सेवाएँ और समाधान प्रदान कर रहा है। देवीदास ग्रुप ऑफ़ कंपनी के संस्थापक निदेशक देवीदास श्रवण नाइकरे भारत के पहले आध्यात्मिक बिजनेस कोच और माइंड ट्रेनर हैं और उन्होंने देश के उद्यमियों को प्रेरित करने के लिए दो भाषा इंग्लिश और हिंदी में भारत में पहली बार ‘साहस’ विषय पर 12 प्रेरणादायक पुस्तकें लिखी हैं, जो हजारों युवाओं और उद्यमियों को आत्म-विकास और सफलता की राह दिखा रही हैं।
अपने 17 साल के करियर में उन्होंने अपने 5 गुरुओं से बिजनेस नॉलेज, माइंड ट्रेनिंग और आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त किया है और इस ज्ञान और अनुभव के आधार पर वे आज महाराष्ट्र में उद्यमियों को व्यवसाय में सफलता के लिए बिजनेस कोचिंग प्रदान करते हैं, जहाँ वे उद्यमियों को मानसिक रूप से सशक्त बनाकर व्यवसाय के कार्य और सिस्टम सिखाते हैं।
इसके अलावा, वे समाज सेवा में भी गहरी रुचि रखते हैं साथ ही साथ वे शिक्षा, स्वास्थ्य और सशक्तिकरण से जुड़े विभिन्न सामाजिक कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लेते हैं। उनका लक्ष्य है कि ज्ञान साझा करके, आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देकर और सेवा की भावना को मजबूत करके समाज को और बेहतर बनाया जाए। श्री देवीदास श्रवण नाइकरे का मानना है कि केवल धन कमाना ही असली सफलता नहीं है, बल्कि हमारे अंदर की शांति और स्पष्ट सोच भी उतनी ही जरूरी है।
सही मार्गदर्शन और सकारात्मक सोच से कोई भी व्यक्ति साधारण से असाधारण बन सकता है। माइंड ट्रेनिंग और सशक्तिकरण पहल के साथ भारत में क्रांति लाने की दिशा में अग्रसर श्री देवीदास श्रवण नाइकरे को यंग एंटरप्रेन्योर 2022, महाराष्ट्र बिजनेस आइकन अवार्ड 2023, इंस्पायरिंग लीडर अवार्ड 2023, पुणे एंटरप्रेन्योर और श्री महात्मा गांधी राष्ट्रीय सम्मान अवार्ड 2023 जैसे 30 से अधिक राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।
बकौल देवीदास श्रवण नाइकरे भारतीय उद्यमियों के लिए व्यावसायिक और वित्तीय सफलता से संबंधित मानसिक बाधाओं को दूर करना बहुत ज़रूरी है। एक व्यवसायिक उद्यमी मानसिकता विकसित करने के लिए उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है जिसमें लचीलापन, बहुमुखी प्रतिभा और दृढ़ता का सही मिश्रण हो। देवीदास ग्रुप ऑफ कंपनी का मिशन आत्म-प्रचार की सीमाओं से कहीं आगे तक फैला हुआ है। कंपनी ने 2028 तक भारत में 5,000 मजबूत उद्यमी बनाने का लक्ष्य रखा है।
वेब सीरीज ‘पान पर्दा जर्दा’ की शूटिंग कंप्लीट
जियो स्टूडियोज, रिलायंस एंटरटेनमेंट और ड्रीमर्स एंड डूअर्स कंपनी की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज ‘पान पर्दा जर्दा’ की शूटिंग कंप्लीट हो चुकी है। इस वेब सीरीज़ में बहुमुखी रचनात्मक ताकतें एक साथ नज़र आएंगी, जिसमें दिग्गज निर्देशक गुरमीत सिंह (मिर्जापुर और इनसाइड एज) और शिल्पी दासगुप्ता के साथ मृगदीप सिंह लांबा (फुकरे फ्रैंचाइज़ी), सुपर्ण एस वर्मा (सिर्फ़ एक बंदा काफ़ी है, फैमिली मैन और राणा नायडू) और प्रतिभाशाली लेखक जोड़ी हुसैन दलाल और अब्बास दलाल (बंबई मेरी जान, फ़र्ज़ी, ब्रह्मास्त्र) के साथ राधिका आनंद और विभा सिंह भी शामिल हैं।
मोना सिंह, तन्वी आज़मी, तान्या मानिकतला, प्रियांशु पेनयुली, सुशांत सिंह, राजेश तैलंग और मनु ऋषि सहित कई अन्य नामचीन प्रतिभाशाली कलाकारों से सजी यह सीरीज मध्य भारत में अवैध अफीम तस्करी की पृष्ठभूमि पर आधारित एक ऐसी सम्मोहक कहानी है जिसमें परिवार और प्रियजनों के बीच युद्ध की रेखाएं खींची जाती हैं और निष्ठाएं बदल जाती हैं।
यह श्रृंखला, एक्शन, ड्रामा और साज़िश की एक रोमांचक कहानी बयां करते हुए आगे बढ़ती है। ज्योति देशपांडे और नमित शर्मा द्वारा संयुक्तरूप से निर्मित वेब सीरीज ‘पान पर्दा जर्दा’ डिजिटल मनोरंजन के क्षेत्र में एक गेम-चेंजर बनने के लिए तैयार है।
मिसेज इंडिया एंड नारी शक्ति सम्मान 2025 समारोह सम्पन्न
केसीएफ फाउंडेशन के संस्थापक डॉ कृष्णा चौहान द्वारा अंधेरी (मुम्बई) स्थित मेयर हॉल में आयोजित ‘मिस मिसेज इंडिया एंड नारी शक्ति सम्मान 2025’ समारोह, सिंगर डॉ दीपा नारायण झा, रेखा राव, एसीपी संजय पाटिल, बी एन तिवारी, रमेश गोयल, अभिषेक खन्ना, भारती छाबड़िया, अभिनेत्री शशि शर्मा, सपना अवस्थी सहित कई नामचीन बॉलीवुड शख्सियतों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस पुरस्कार समारोह में उनको सम्मानित किया गया जिन्होंने समाज सेवा और मानव सेवा का उल्लेखनीय कार्य किया है। साथ ही अपनी कला और व्यक्तित्व का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए समाज को नई दिशा प्रदान की है। अवॉर्ड समारोह के ज्यूरी मेम्बर्स में डॉ दीपा नारायण झा, शशि शर्मा, फ़ैशन डिज़ाइनर भारती छाबड़िया और कोमल कटारिया शामिल थीं।
केसीएफ मिस इंडिया की विनर वैशाली रहीं जबकि मिस इंडिया की फर्स्ट रनरअप दिव्यांता, सेकन्ड रनरअप दिया और थर्ड रनरअप बरखा सोनी रहीं। केसीएफ मिसेज इंडिया सिल्वर क्लास की विनर हुईं ऋतु शाह जबकि मिसेज इंडिया गोल्ड क्लास की विनर राशि यादव, मिसेज इंडिया प्लैटिनम क्लास की विनर जिगना शेठ रहीं और फर्स्ट रनरअप सुमन हुईं।
स्टेज पर डॉ कृष्णा चौहान ने सिंगर डॉ दीपा नारायण झा, शशि शर्मा, रेखा राव और सपना अवस्थी को और यूनियन लीडर व फिल्म एडिटर बी एन तिवारी ने रमेश गोयल, एसीपी संजय पाटिल, ब्राइट आउटडोर मीडिया के प्रतिनिधि, ऎक्टर अभिषेक खन्ना, नेहा मेहता, आर राजपाल, जावेद खान, प्रकाश चंदानी, पूजा पांडेय, विजय जैसानी (सोशल वर्कर), कोरियोग्राफर कोमल कटारिया, नेम सिंह, मिसेज रसिका रविन्द्र को अवार्ड देकर सम्मानित किया।
अपने सभी अवार्ड समारोह में आमंत्रित सेलिब्रिटी को अवॉर्ड दे कर सम्मानित करने के साथ साथ समाज सेवकों, बिज़नेसमैन, फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ डॉ कृष्णा चौहान कई पत्रकारों, फोटोग्राफर को भी अवॉर्ड देकर सम्मानित करते हैं।
इस आयोजन के दौरान भी उन्होंने पूर्व की परंपरा को कायम रखा। पिछले 21 वर्षों से बॉलीवुड में सक्रिय, गोरखपुर यूपी के मूल निवासी अवार्ड समारोह के आयोजक डॉ कृष्णा चौहान न सिर्फ एक सफल बॉलीवुड डायरेक्टर हैं और एक्टिव सोशल वर्कर हैं बल्कि अवार्ड्स फंक्शन्स करने के मामले में हमेशा चर्चा में रहते हैं।इन्होंने अपना फिल्मी सफर बतौर सहयक निर्देशक शुरू किया था। इन्होंने कई एड फिल्म्स, म्यूजिक वीडियो बनाया है।
डॉ कृष्णा चौहान इस वर्ष अपने जन्मदिन 4 मई को ‘लीजेंड दादासाहेब फाल्के 2025’ समारोह का छठवीं बार आयोजन करने जा रहे हैं। सिनेमा, टीवी, वेब सीरीज के निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वालों को समारोह के दौरान अवॉर्ड देकर सम्मानित किया जाएगा।