Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

BOLLYWOOD NEWS : मुम्बई ग्लोबल पब्लिकेशन द्वारा मुंबई में आयोजित 

1 min read
Spread the love

REPORT BY KALI DAS

MUMBAI NEWS।

मुंबई ग्लोबल पब्लिकेशन के तत्वाधान में बहुचर्चित व सर्वाधिक लोकप्रिय ‘मुंबई ग्लोबल’ साप्ताहिक समाचार पत्र के सम्पादक व प्रकाशक राजकुमार तिवारी और अमित गुप्ता द्वारा पिछले दिनों मॉडल टाउन अंधेरी,मुंबई स्थित मुक्ति ऑडिटोरियम में आयोजित 23 वां ‘इंडियन स्टार अवार्ड’ समारोह संपन्न हुआ। ‘इंडियन स्टार अवार्ड’ समारोह में देशभर के जानेमाने नागरिक, कलाकार, समाजसेवक, व्यापारी, राजनेता आदि सभी वर्ग के लोगों की उपस्थिति देखी गई।

इस अवार्ड शो में मुख्य अतिथि के रूप में अभिनेता दीपक पराशर और अभिनेत्री मोनिका बेदी की उपस्थिति रही। शो की एंकर जयश्री पंवार ने अवार्ड शो को बेहतरीन ढंग से संचालित किया। चीफ गेस्ट के रूप में प्रोफेसर डॉक्टर अजय मोहन सहाय (फॉर एक्सीलेंस इन इंडियन सिनेमा) उपस्थित रहे। गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में मन्नत इंडिया मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड एम डी एंड सीईओ रविन्द्र कुमार, प्रोड्यूसर और फाइनेंसर डॉ निकेश ताराचंद माधानी, बेस्ट एक्टर और बिजनेस टाइकून जयप्रभु लिंगायथ, प्रेसिडेंट मुम्बई डिस्ट्रिक्ट महिला विंग आरती साल्वी, मुम्बई जनरल सेक्रेटरी एनसीपी सुदर्शन राणा, डॉ. निलवेल्ले जे करवाना (नेकज़ाद एंटरटेनमेंट) उपस्थित रहे।

सेलिब्रिटी गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में अभिनेत्रियां खुशी मुखर्जी और अर्जुमन मुगल ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवॉर्ड समारोह का पीआर प्रमोशन मयूरी मीडिया वर्क के सीईओ पुनीत आर खरे ने किया है। इस अवार्ड शो में अलग अलग क्षेत्रों के लोगों को अलग अलग कैटेगरी में अवार्ड देकर सम्मनित किया गया। जिनमें मॉडल/अभिनेत्री अमृता मिश्रा, मराठी हिंदी की फेमस एक्ट्रेस श्रेया देशमुख,उत्तर पश्चिम जिला अध्यक्ष एनसीपी अजय विचारे, उत्तर मुम्बई जिला अध्यक्ष एनसीपी एडवोकेट इंद्रपाल सिंह, समाजसेवक ह्यूमन राइट कंसल्टेंट छत्तीसगढ़ के डॉ सौरभ निरवानी, सेलिब्रिटी सिंगर वॉइस ऑफ किशोर कुमार मंगेश वड़ागले,

समाजसेवक जसविंदर सिंह राणा, कॉस्मेटोलॉजिस्ट आरती भाटिया, ज़ोया क्रिएशन ऑनर मोना मिश्रा, इंटरनेशनल मॉडल एक्ट्रेस सना खान, मॉडल एक्ट्रेस किरण मिस्त्री, मेकअप आर्टिस्ट अनामिका सितलानी, शो डायरेक्टर मॉडल डॉक्टर तरन्नुम अजीज शेख, एक्ट्रेस शर्मिला डे, चेयरमैन सूर्या लॉजिस्टिक कोरियर एंड कार्गो सोनल तुषार रावल,

तंत्राचार्य और ज्योतिषचार्य स्वामी भावनी महराज, प्रेसिडेंट होप चैरिटेबल ट्रस्ट जिग्नेश गांधी, मॉडल स्वागता बोस, एसोसिएट ब्रांडिंग पार्टनर कोआपरेट ऐड ऑन कैब मुस्कान सहाय, सामाजिक कार्यकर्ता अनिता खंडेलवाल, बिजनेस अचीवर्स पुष्पा जैन, समाजसेवी किरण अग्रवाल, इंटरनेशनल बैडमिंटन प्लेयर मेकअप आर्टिस्ट करिश्मा सुनील खारदिकर, समाजसेविका बिजनेस वीमेन विजया चंदक, डांस मूवमेंट थेरेपिस्ट डॉक्टर ममता, फिल्म राइट रमेश गुजराल, मॉडल सारा मंसूरी, अस्तित्व सोशल फाउंडेशन सुवर्णा कोठवाड़े, अभिनेत्री बबिता मिश्रा, अभिनेत्री सोशल एक्टिविस्ट पूर्वा साहा, गुजराती एक्ट्रेस नयना कुनपारा,

स्टेट प्रेसिडेंट आरटीआई सेल महाराष्ट्र मनीषा पी खरे, बेस्ट फेस ऑफ द ईयर इरा सोन, निर्माता आर पी शर्मा, फॉर्मर डायरेक्टर एंड बोर्ड मेंबर एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस चैयरमैन डॉक्टर अमोद शर्मा, गायक अमित कुमार, लिरिसिस्ट म्यूजिक कंपोजर अश्विन निषाद, इंफ्लूएंसर सादिया सोलकर, निर्माता अनवर शेख़, अभिनेत्री परफ़ॉर्मर शीरीन फरीन,आरपीआई चीफ सेक्रेटरी महाराष्ट्र प्रदेश अठावले ग्रुप महाराष्ट्र संघमित्रा ताई गायकवाड़, नरेश कोली, कमलेश कुमार के नाम उल्लेखनीय हैं।

जमशेदपुर (झारखंड) की धरती से जुड़े जुझारू व कर्मठ समाजसेवी राजकुमार तिवारी देश के विभिन्न राज्यों और विदेशों में अवॉर्ड शो का आयोजन कर नवोदित प्रतिभाओं, व्यवसायी और समाजसेवकों को प्रोत्साहित करते रहते हैं। ‘मुम्बई ग्लोबल पब्लिकेशन ग्रुप’ के द्वारा पिछले 19 वर्षों से राष्ट्रीय स्तर पर मुंबई ग्लोबल अवॉर्ड समारोह, ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड, ग्लोबल इंटरनेशनल अचीवर्स अवार्ड, इंडियन स्टार अवार्ड और अखंड भारत अवॉर्ड जैसे कई सफल अवॉर्ड शो का आयोजन किया जाता रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »