MAHASHIVRATRI : हर-हर बम-बम से गूंज से उठे शिवालय, डीएम व एसपी ने मंदिरों का किया निरीक्षण
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
बुधवार को आदिकाल से चली आ रही परम्परा को कायम रखते हुए श्रद्धा भक्ति के साथ शिव आराधना का महापर्व शिवरात्रि मनाई गई। सुबह सबेरे से शिवालयों में जलाभिषेक दुग्धाभिषेक करने वाले शिव भक्तों का तांता लगा रहा। लम्बी लम्बी कतारे सुबह से ही भक्तों की लगने लगी थीं।
मंदिरों के परिसर ओम नमः शिवाय हर हर बम बम से गूँजने लगे। हर-हर महादेव के उद्घोष से शिव मंदिर गुंजायमान रहे।वहीं जिला प्रशासन ने महाशिवरात्रि पर्व को देखते हुए शिव मंदिरों और शिवालयों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी। शिव मंदिरों के परिसर में लगने वाले मेलों पर विशेष नजर प्रशासन की रही।
जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अर्पणा रजत कौशिक ने भी विभिन्न शिवमंदिरों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न होने पाए। शिव मंदिरों और मेलों पर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दी।
शंकर बूढ़े बाबा मंदिर जामों, दण्डेश्वर नाथ धाम मंदिर कोछित व श्री प्राचीन सोमनाथ शिव मंदिर पिण्डारा,जोगेश्वर नाथ शिवालय में श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य भगवान शिव शंकर माता पार्वती के दर्शन पूजन किये ।जलाभिषेक कार्यक्रम भोर सुबह से देर शाम चला।
महाशिवरात्रि के मौके पर इन शिवालयों में फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष के त्रयोदशी से लेकर अमावस्या तक दूर-दूर से दर्शनार्थी पहुंचते हैं। और भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करते हैं। क्षेत्र में हर तरफ शिव मय वातावरण बना रहा क्षेत्र में उत्साह के साथ महाशिवरात्रि पर्व मनाईं गई।
महाशिवरात्रि पर यहाँ भी लगा मेला
अमेठी जिले के श्री दण्डेश्वर नाथ धाम मंदिर कोछित ,प्राचीन सोमनाथ शिव मंदिर पिण्डारा, श्री शंकर बूढ़े बाबा मंदिर जामों,मुकुट नाथ मंदिर,देवी पाटन मंदिर,कालिकन धाम,श्रीमत परमहंस आश्रम टीकरमाफी,शोभनाथन मंदिर,शिवालय गुडुरी,गोसाईगंज बाजार के शिवालय पर मेला लगा।
जलाभिषेक पर इन्हे भी चढ़ाते हैं भक्त
शिवालय पर बेलपत्र,फूल, आम की बौर,जौ की बाली, ईत्र, भस्म,चन्दन, बेर,धूप,दीप,अक्षत्र, मधु,दूध,मधु,गन्ने के रस भोलेनाथ को अर्पित करते हैं।
महाशिवरात्रि पर डीएम व एसपी ने शिव मंदिरों का किया निरीक्षण
महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक द्वारा थानाक्षेत्र भाले सुल्तान शहीद स्मारक अन्तर्गत दण्डेश्वर नाथ धाम मंदिर कोछित व श्री प्राचीन सोमनाथ शिव मंदिर पिण्डारा का स्थलीय निरीक्षण किया गया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी ने मंदिर में पूजा अर्चना की तथा जलाभिषेक कर जनपद वासियों के सुख समृद्धि की कामना किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने श्री दण्डेश्वर नाथ धाम मंदिर में मेले की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।
श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिये ड्यूटी पर तैनात अधि0/कर्म0गण को सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये साथ-साथ मेला प्रबन्धन समिति के पदाधिकारियों से वार्ता की गयी। इस दौरान उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना पंकज कुमार व अन्य अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे।
इसके अलावा आज महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता तथा अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार द्वारा थाना गौरीगंज अंतर्गत श्री दुर्गंन भवानी मंदिर का निरीक्षण किया गया तथा मेला प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों से वार्ता कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।