BOLLYWOOD NEWS : बांग्ला सीरियल के बाद अब बॉलीवुड फिल्मों में नजर आएगी अभिनेत्री अर्पिता दास………!
1 min read
REPORT BY KALI DAS PANDEY
MUMBAI NEWS।
मॉडल, अभिनेत्री और डांसर अर्पिता दास बांग्ला सीरियल के बाद अब बॉलीवुड फिल्मों में नजर आएगी। कोलकाता के पास एक छोटे से शहर की रहने वाली अर्पिता दास ने अपने एक्टिंग कैरियर की शुरुआत कोलकाता से की है। इन्होंने चार पांच बांग्ला सीरियल में काम किया है। उसके बाद सूरत (गुजरात) जाकर प्रिंट, कैटलॉग, ज्वेलरी, मेडिसिन और कई ब्रांड्स आदि के कई एड फिल्म की है।
इन्होंने मुम्बई में भी एड फिल्म और सीरीज में अभिनय किया है। अर्पिता दास फिलवक्त कई बॉलीवुड फिल्मों के लिए अनुबंधित हो चुकी है। अर्पिता अपने आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर उत्साहित है। वह फिल्म्स और टीवी सीरियल में अभिनय करना चाहती है। उनकी इच्छा है कि वह हिंदी मायथोलॉजी सीरियल या फिल्म में काम करे।
वैसे अर्पिता को बांग्ला मायथोलॉजी सीरियल ‘मंगल चंडी’ में काम करने का मौका मिल चुका है। अर्पिता दास ने थिएटर में भी अभिनय किया है। अर्पिता बहुत अच्छी गायिका और नृत्यांगना है। क्लासिकल और रविन्द्र संगीत इन्होंने सीखा है। बचपन से ही अभिनय में रुचि रखने वाली अर्पिता दास हॉलीवुड अभिनेत्री ऐंजलिना जोली से प्रभावित हैं।
हैरी पॉटर, लार्ड ऑफ द रिंग्स जैसी फैंटसी और अनोखी कहानियों से गढ़ी फिल्में देखना इन्हें पसंद है। ऑस्कर आवार्ड पाने वाली लगभग सभी फिल्में वह देखती है। सिंगर कैलाश खेर, राहत फतेह अली खान और हिमेश रेशमिया के गाने इन्हें पसंद है। अर्पिता दास किसी फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं है लेकिन अपनी लगन और हुनर के बल पर वह मुम्बई आकर अभिनय और मॉडलिंग कर रही है।
अर्पिता कहती है कि यदि आप अभिनय के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो खुद को यहाँ स्टेब्लिस्ट करने के लिए धैर्य धारण करें और आर्थिक और मानसिक रूप से खुद को दृढ़ बनाकर ही कदम रखें क्योंकि आप अपनी मंजिल तक पहुंचने का सफर एक दिन में नहीं तय कर सकते, आपको समय देना ही पड़ता है और इस समय के साथ आर्थिक मजबूती और संयम बेहद जरूरी है।
मानवीय संवेदनाओं को उजागर करती फिल्म ‘सरकारी बच्चा’ 28 फरवरी को रिलीज होगी
फ्लाइंग बर्ड पिक्चर्स के बैनर तले दानिश सिद्दीकी द्वारा निर्मित और सूर्यकांत त्यागी व दानिश सिद्दीकी की जोड़ी द्वारा निर्देशित बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सरकारी बच्चा’ 28 फरवरी को रिलीज होगी। मानवीय संवेदनाओं को उजागर करती फिल्म ‘सरकारी बच्चा’ का आधिकारिक पोस्टर हाल ही में रिलीज़ किया गया।
जिसमें फिल्म के किरदारों की झलक मिलती है साथ ही साथ इस फिल्म का पोस्टर नायक के मिशन को भी इंगित करता है, जो सिर्फ़ प्यार में ही नहीं, बल्कि अपने होने वाले ससुर की शर्तों के मुताबिक सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए अपनी योग्यता साबित करना चाहता है। अभिनेता रुसलान मुमताज़ और अदाकारा अन्या तिवारी अभिनीत इस फिल्म का फिल्मांकन बुंदेलखंड और महोबा (उत्तरप्रदेश) के निकटवर्ती इलाकों में किया गया है।
फिल्म में प्रसिद्ध गायक जावेद अली, रितु पाठक, रितु राज मोहंती और हरमन नाजिम के साथ एक गतिशील साउंडट्रैक है, जिसका संगीत दानिश अली, नजाकत शुजात और सहजन शेख सागर ने तैयार किया है। सुरेश एल वर्मा और चंदन के पंडित द्वारा सिनेमैटोग्राफी और एसवाई77 पोस्टलैब व साउंड डिज़ाइनर इमरान सैफ़ी के द्वारा पोस्ट-प्रोडक्शन के साथ, ‘सरकारी बच्चा’ एक आकर्षक और मनोरंजक सिनेमाई अनुभव देने के लिए तैयार है। सिनेदर्शकों के टेस्ट को ध्यान में रखते हुए फिल्म की कथावस्तु में रोमांस, एक्शन, कॉमेडी व ट्रेजेडी का भी समावेश किया गया है।
इस फिल्म की खास बात ये है कि प्रसिद्ध क्रिकेटर श्रयेश अय्यर की बहन अभिनेत्री श्रेष्ठा अय्यर का शानदार अभिनय व आईटम सॉन्ग सिनेदर्शकों को पहली बार संदेशपरक फिल्म ‘सरकारी बच्चा’ में देखने को मिलेगा। इस फिल्म में बिजेंद्रे काला, एहशान खान, दिवंगत जूनियर महमूद, आशीष सिंह, दानिश सिद्दीकी, गुरप्रीत कौर चड्ढा, रिजवान सिकंदर, अनुपूर्णिमा, सुहानी सुधी, नसीम सिद्दीकी, आन्या और हेमंत चौधरी की भी अहम भूमिका है।