Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

BOLLYWOOD NEWS : चर्चाओं के बीच _ अभिनेत्री वैशाली भाऊरज़ार 

1 min read
Spread the love

REPORT BY KALI DAS PANDEY 

MUMBAI NEWS।

नेहरू युवा केन्द्र मुम्बई द्वारा महाराष्ट्र मिनिस्ट्री ऑफ युथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स सम्मान चिन्ह दिए जाने के बाद से राष्ट्रीय स्तर पर ग्लैडरैग्स मेगामॉडल अचीवर रही मॉडल/अभिनेत्री वैशाली भाऊरज़ार इन दिनों बॉलीवुड में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। पिछले दिनों चित्रकूट ग्राउंड अंधेरी वेस्ट, मुंबई में फिल्म और मीडिया इंडस्ट्री के लिए समाज सेवी संस्था ‘डॉक्टर 365’ के डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार और डॉक्टर धीरज कुमार द्वारा आयोजित ‘बॉलीवुड महाआरोग्य कैम्प’ में वैशाली भाऊरज़ार अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज करा चुकी हैं।

वैशाली ने अपनी प्रतिभा और कला कौशल से कई राज्यस्तरीय और राष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिताओं में जीत हासिल की है। जहाँ से उसे मॉडलिंग और विज्ञापन की दुनिया में जाने का मौका मिला। वह कोविड प्रोडक्ट्स की ब्रांडिंग के विज्ञापन किये हैं। उन्होंने कई विज्ञापन किये हैं जिनमें लोगों को जागरूक करने वाले विज्ञापन हैं जैसे ‘डोंट ड्रिंक एंड ड्राइव के प्रति सतर्कता’ आदि। साथ ही बीएसएनएल और कई छोटे बड़े विज्ञापन भी उन्होंने किये हैं। कुछ प्रोडक्ट की ब्रांड एम्बेसडर बनने का वैशाली को ऑफर मिला है। टेलीविजन जगत और फ़िल्म जगत में भी वह अपनी पहचान बनाती जा रही हैं।

वैशाली अभी कई ब्रांड्स की मॉडल हैं और फेस्टीवल पर परफॉर्मेंस भी करती हैं। वैशाली भाऊरज़ार को सुपर ह्यूमन एक्सीलेंस अवार्ड 2024 का सम्मान चिन्ह भी मिला है। यह अवार्ड (सम्मान चिन्ह) वैशाली को बॉलीवुड गायक पद्मश्री उदित नारायण के हाथों मिला। इस विशेष सम्मान को प्राप्त कर वैशाली भाऊरज़ार बेहद प्रसन्न और गौरवान्वित है। वैशाली इससे पहले भी कई अवार्ड से सम्मानित हो चुकी हैं। मुम्बई ग्लोबल की ओर से अखण्ड भारत गौरव अवार्ड 2024 इन्हें मिला है। यह अवार्ड भी उन्हें पद्मश्री उदित नारायण के हाथों मिला है।

जहां एक ओर नारी शक्ति सम्मान समारोह में उन्हें बेस्ट फेस ऑफ द ईयर अवार्ड से नवाजा गया वहीं दूसरी ओर नारी शक्ति अवार्ड शो में राज्य स्तर पर अतिथि के रूप में उपस्थित होकर फॉर्मेसी के विद्यार्थियों को उन्होंने अपने हाथों से अवार्ड दिया है। सिनेमा आज तक अवार्ड समारोह में उन्हें बेस्ट फेस ऑफ द ईयर 2022 से सम्मानित किया जा चुका है। छत्तीसगढ़ राज्य के भिलाई की मूल निवासी वैशाली भाऊरज़ार की मॉडल बनने की कहानी काफी दिलचस्प और प्रेरणादायक है।

वैशाली प्रारंभ में एयर होस्टेस बनना चाहती थी और वह बनी भी। किंगफिशर एयरलाइंस के साथ उन्होंने एक्स कैबिन क्रू (एयरहोस्टेस) के रूप में काम भी किया मगर उनकी किस्मत ने उन्हें मॉडलिंग की दुनिया मे ला दिया। वह अपनी कड़ी मेहनत और लगन से लगातार अपने कर्मपथ पर आगे बढ़ रही हैं।

टेलीविजन सीरीज ‘वसुंधरा’ का पायलट एपिसोड हुआ लॉन्च

सपना फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले निर्माता त्रय हरि ओम शर्मा, राम प्रसाद शर्मा और निशीथ एम टोलिया के द्वारा बहुप्रतीक्षित टेलीविजन सीरीज ‘वसुंधरा’ का पायलट एपिसोड मुंबई के मड आइलैंड स्थित ‘शुभम विला’ में बड़े ही धूमधाम से लॉन्च किया गया। यह शो राष्ट्रीय दूरदर्शन चैनल डीडी 1 पर प्रसारित किया जाएगा।

नटवर चावड़ा इस सीरीज के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं। वसुंधरा प्रसाद सोशल मीडिया पर अभिनय के क्षेत्र में चर्चित शख्शियत रही है। इस शो के जरिए ‘वसुधरा प्रसाद’ को पहली बार पेश किया जा रहा है, जिनकी अभिनय प्रतिभा पहले ही चर्चा का विषय बन चुकी है।

बॉलीवुड के चर्चित निर्देशक चंद्र सेन द्वारा निर्देशित सामाजिक और पारिवारिक ड्रामा युक्त इस सीरीज के मुख्य कलाकार रणजीत, सुदेश बेरी, वर्षा उसगांवकर, सुधा चंद्रन, कोयलिया लहरी, स्मिता ओक, शहबाज खान,आदि ईरानी, राजू श्रेष्ठ, बबीता ठाकुर और मास्टर आयुष्मान आदि हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »