ROAD ACCIDENT : सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों सहित तीन की दर्दनाक मौत
1 min read
REPORT BY A. S. BHADAURIYA
AMETHI NEWS।
अनियंत्रित क्रेन ने बाइक सवारों को कुचला, दो चचेरे भाइयों समेत तीन की मौत, घटना में एक महिला समेत दो अन्य गंभीर रूप से घायल
– निमंत्रण से परिजनों के साथ घर लौट रहे थे मृतक
अमेठी जिले के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरौता कठौरा मार्ग पर तोता नगर गांव के पास गुरुवार शाम छह बजे के करीब अनियंत्रित हैड्रा ने सड़क किनारे खड़ी बाइकों में जोरदार टक्कर मार दी।
भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो चचेरे भाइयों समेत तीन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक महिला समेत दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी सिंहपुर भेजा गया है। घटना के बाद हैड्रा का चालक मौके से फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रुकुनपुर गांव निवासी कमलेश (18)पुत्र रामकिशोर, सूरज (15)पुत्र राजेंद्र और सर्वेश पुत्र रमेश अपने परिजनों के साथ पड़ोस के पूरे त्रिवेदी गांव में निमंत्रण से घर लौट रहे थे। रास्ते में तोतानगर स्थित जायसवाल खाद एवं बीज भंडार के पास के बाइक सवार सड़क के किनारे खड़े होकर अन्य साथियों का इंतजार करने लगे।
सेमरौता की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित हैड्रा ने सड़क किनारे खड़े किशोरों को कुचल डाला। जिससे एक ही बाइक पर सवार दो चचेरे भाई कमलेश और सर्वेश व सूरज की मौके पर मौत हो गई। भीषण और दर्दनाक सड़क हादसे में तीनों मृतकों के शरीर कई टुकड़ों में सड़क पर बिखर गए। जबकि चौथे घायल अर्पित और एक अन्य महिला का सीएचसी में इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही शिवरतनगंज ,मोहनगंज , इन्हौना समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को चालू कराया।सूचना पर क्षेत्राधिकारी डा अजय कुमार सिंह ने भी मौके का जायजा लिया। घटना के बाद मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।