TOTAL SOLUTION DAY : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
शासन के निर्देशानुसार जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से आज जनपद की चारों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी निशा अनंत की अध्यक्षता में तहसील तिलोई में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ।
संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जाये, शिकायतों को गम्भीरता से लेकर उनका गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध ढंग से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने सुना एवं संबंधित थानाध्यक्षों को निस्तारण के निर्देश दिए।
आज तहसील तिलोई में कुल 69 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 10 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया, तहसील गौरीगंज में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 11 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 02 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया, तहसील अमेठी में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में 25 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 02 शिकायतों का निस्तारण कराया गया।
तहसील मुसाफिरखाना में अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में 12 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 02 शिकायतों का निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीमें मौके पर भेजी गई।
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त जनपदीय अधिकारियों को निर्देश दिए की सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक जन समस्याओं को सुने तथा उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिला विकास अधिकारी वीरभानु सिंह, उपजिलाधिकारी तिलोई अमित सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी तिलोई, तहसीलदार तिलोई सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज व नर्सिंग कॉलेज का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण
जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज तहसील तिलोई अन्तर्गत निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज व नर्सिंग कॉलेज का आकस्मिक निरीक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। मौके पर कार्य तीव्र गति से चलता पाया गया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था से सर्वप्रथम अब तक कराए गए कार्य की प्रगति की जानकारी ली।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने निर्माण इकाई को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त निर्माण कार्य तय समय में ही पूर्ण किए जाएं। उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्य में प्रयुक्त की जा रही सामग्री मानक के अनुरूप हो तथा निर्माण कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन एकेडमिक ब्लाक, एडमिन ब्लाक, आवासीय ब्लाक, लैब इत्यादि का गहनता से निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि वाहन पार्किंग स्थल, रोड निर्माण, बायोमेडिकल वेस्ट आदि का समुचित प्रबंध करने, नाले की समय समय पर साफ सफाई हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन नर्सिंग कॉलेज का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
ज्ञातव्य हो कि मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग इकाई अयोध्या द्वारा 16.5 एकड़ में कराया जा रहा है जिसमें 300 बेड का अस्पताल, 100 सीटों का मेडिकल कॉलेज, एकेडमिक ब्लॉक, बॉयज/गर्ल्स हॉस्टल आदि का निर्माण कराया जा रहा है जिसका आज जिलाधिकारी द्वारा मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि, सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित
जिलाधिकारी निशा अनंत की अध्यक्षता में शासन के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों (सीएम डैशबोर्ड) की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं/कार्यक्रमों के लक्ष्य को निर्धारित समय सीमा में अवश्य पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी शासन के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान दें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता कदापि न बरती जाये।उन्होंने कहा कि संबंधित विभागाध्यक्ष अपने विभाग के कार्यों की स्वयं समीक्षा करें एवं प्रगति में सुधार लाएं।
डीएम ने शासन के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की विभागवार/योजनावार समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के अन्तर्गत चिकित्सकों, दवाओं की उपलब्धता, स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति, टीकाकरण आदि, पंचायती राज विभाग, समाज कल्याण के अन्तर्गत छात्रवृत्ति योजना/वितरण, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पेंशन योजना (भौतिक/वित्तीय), दिव्यांगजन सशक्तीकरण पेंशन योजना, प्रोबेशन विभाग की योजना, ग्राम्य विकास के अन्तर्गत मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना (अवस्थापना सुविधाएं), प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन, महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन, खाद्य एवं रसद के अन्तर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्य वितरण की प्रगति के बारे में जानकारी ली, तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं के लक्ष्यों को समय से पूर्ण करें।
उन्होंने समीक्षा बैठक में लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत जनपद में सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त किये जाने आदि, विद्युत विभाग की समीक्षा में सरकार की मंशानुरूप रोस्टर के अनुसार विद्युत अपूर्ति, ग्रामों का ऊर्जीकरण, ट्रान्सफार्मरों का प्रतिस्थापन, कृषि विभाग के अन्तर्गत खाद व बीज की उपलब्धता एवं वितरण, बाल विकास एवं पुष्टाहार सहित जनपद में चल रहे निर्माण कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जन कल्याणकारी योजनाओं/कार्यक्रमों से लाभांवित लाभार्थियों का सत्यापन भी कराया जाये। इसके साथ ही उन्होंने आईजीआरएस, मुख्यमंत्री पोर्टल, जनता दर्शन एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का भी समय सीमा के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने एवं संबंधित शिकायतकर्ता को संतुष्ट करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित सभी योजनाओं में विशेष प्रयास कर रैंकिंग में सुधार लाएं उन्होंने कहा कि जिन विभागों की रैंकिंग खराब होगी उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, जिला विकास अधिकारी वीर भानू सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।