CRIME NEWS : जालसाजी में फंस गये दरोगा, निकली मास्टरमाइंड अपनी……
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
KANPUR NAGAR NEWS।
धोखाधड़ी जालसाजी से बचने पुलिस के पास जाती है और धोखेबाज, जालसाज जैसे लोगों से सजा दिलाने के लिए पुलिस की मदद लेती है। लेकिन यहाँ तो जनता को सुरक्षा देने और उनकी मदद करने वाली पुलिस ही जालसाजी का शिकार हो जाये तो क्या कह सकते हैं। कानपुर में तैनात दरोगा जी जालसाजी का शिकार बन बैठे। घटना की मास्टरमाइंड उसकी पत्नी ही निकली।
क्या था पूरा मामला
यूपी के कानपुर में तैनात दरोगा आदित्य कुमार लोचव ने ग्वालटोली थाने में अपनी पत्नी दिव्यांशी चौधरी के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया है। ।बताते चलें कि दरोगा की शादी मेरठ की रहने वाली दिव्यांशी नाम की महिला से 17 फ़रवरी 2024 को हुई थी।
दरोगा आदित्य ने बताया कि शादी के बाद से ही दिव्यांशी बीएड और सीटेट की तैयारी का हवाला देकर ससुराल में नहीं रुकती थी। जब वह घर आती थी, तो अपने मोबाइल से गूगल-पे, फोन-पे समेत अन्य यूपीआई एप डिलीट कर देती थी, लेकिन ड्यूटी के दौरान वह उनसे ऑनलाइन रुपए मांगती थी।
शादी के चार महीने बाद, जब आदित्य ने दिव्यांशी का मोबाइल चेक किया, तो उन्होंने 10 से ज्यादा खातों में करोड़ों रुपए के ट्रांजेक्शन देखे, जिससे वह दंग रह गए। पूछताछ करने पर दिव्यांशी झगड़ा कर मायके चली गईं।
दरोगा ने दिव्यांशी पर आरोप लगाया है कि उसने बुलंदशहर स्थित अपने पति के घर का ताला तोड़कर सारा सामान लूट लिया, जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
दरोगा ने ग्वालटोली थाने में मुकदमा दर्ज कराया और बुलंदशहर एसएसपी से इसकी शिकायत की इसके साथ ही कानपुर कमिश्नर को ताला तोड़ने के सीसीटीवी साक्ष्य सौंपे।उधर दिव्यांशी ने भी दरोगा आदित्य के खिलाफ झूठी कहानी बना कर मुकदमा दर्ज कराया।
मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने अमिता सिंह की निगरानी में एसआईटी टीम गठित कर जाँच एसीपी सृष्टि सिंह को सौंपी और मामले की जाँच के आदेश दिए। जांच में काफ़ी चौकाने वाले तथ्य सामने आये। दरोगा आदित्य द्वारा दिव्यांशी पर लगाए गए आरोप सही पाए गए।
जांच में यह भी साबित हुआ कि कई लोगों जिनमें मेरठ में दरोगा, बैंक मैनेजर व उसका भाई सहित कई लोगों पर दुष्कर्म का झूठे मुकदमे फंसाया और वसूली करने कर सच सामने आया।एसआईटी ने डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी को रिपोर्ट भेज दी।
दरोगा निकला पत्नी का तीसरा पति
डीसीपी सेंट्रल ने जाँच की रिपोर्ट पुलिस कमिश्नर को सौंपी गई। इसके बात दिव्यांशी पर लगे आरोप सही मानते हुए ग्वालटोली थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। ग्वालटोली थाने में तैनात दरोगा अपनी ही पत्नी का तीसरा पति निकला। इससे पूर्व दिव्यांशी ने दो शादी पहले ही कर चुकी थी।